PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 के अंतर्गत किसानों को सरकार के द्वारा सालाना 6000/- रुपये सालाना दिए जाते है। जिसे 2000 की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।
पीएम किसान योजना के लिए सरकार द्वारा शुरू में केवल उन किसानों को शामिल किया गया था जिनके पास 2 हेक्टेअर तक जमीन है। लेकिन बाद में सभी किसानो को इसमें शामिल किया गया।
– आप एक भारतीय किसान होने चाहिए।– शुरुआत में केवल कृषि भूमि 2 एक्टेअर से कम जमीन वाले किसान ही पात्र थे लेकिन बाद में सभी किसानों को इसके लिए आवेदन का विकल्प दिया गया।
– आधार कार्ड होना आवश्यक है।– जमीन के दस्तावेज जैसे – खतौनी।– हिस्सा प्रमाण पत्र। (किसान के पास कितनी जमीन है ज्ञात करने के लिए)– बैंक खाता होना आवश्यक है। (पासबुक)