पंजाब स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन, PSEB ने कक्षा 5वीं और 8वीं की टर्म 1 री-एग्‍जाम के लिए डेट शीट जारी कर दी है.

दोनों कक्षाओं की परीक्षा 5 से 8 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी.

डेट शीट को PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देखा जा सकता है.

कक्षा 5 और कक्षा 8 दोनों के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक आयोजित की जाएगी.

5 मार्च 2022: पंजाबी, हिन्‍दी और उर्दू, एंवार्यनमेंटल एजुकेशन 7 मार्च 2022: सेकेंड लैंग्‍वेज पंजाबी, हिन्‍दी और उर्दू 8 मार्च 2022: मैथ्‍स

PSEB Class 5 Term 1 Re-exam : 5वीं के लिये शेड्यूल

5 मार्च 2022: पंजाबी, हिन्‍दी और उर्दू, मैथ्‍स 7 मार्च 2022: सेकेंड लैंग्‍वेज पंजाबी, हिन्‍दी और उर्दू, सोशल साइंस 8 मार्च 2022: इंग्‍ल‍िश, साइंस

PSEB Class 8 Term 1 Re-exam: 8वीं के लिये शेड्यूल