Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान की महिलाओं को गहलोत सरकार का तोहफा, दिए जाएंगे फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन

राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को दिवाली से पहले एक ख़ास तोहफा देने जा रही है. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना को शुरू करने की घोषणा की थी.

इस योजना के तहत चिरंजीवी योजना में शामिल परिवारों की मुख्य महिलाओं को फ्री में मोबाइल फ़ोन दिया जाएगा.

इस स्कीम के तहत दिए जाने वाली मोबाइल फ़ोन की खास विशेषता यह  है की, इसमें 3 वर्ष तक फ्री में इन्टरनेट मिलेगा.

महिलाओं को फ्री में मोबाइल फ़ोन देने के लिए गहलोत सरकार ने कम्पनियों को आर्डर दे दिए है.

माना जा रहा है की, फ्री में दिए जाने वाले मोबाइल की पहली खेप त्योहारी सीजन से पहले आ जायेगा. 

राजस्थान विधानसभा के शिक्षा मंत्री श्री बीडी कल्ला ने कहा की अक्टूबर महीने में चरणबद्ध तरीके से स्मार्टफोन वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा.

राजस्थान फ्री मोबाइल फ़ोन योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.