राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस प्री-एग्जामिनेशन 2021 का रिजल्ट रद्द कर दिया है.

राजस्थान उच्च न्यायालय ने RAS प्री-एग्‍जाम 2021 (RAS Pre 2021 result) के परिणाम को संशोधित करने का आदेश दिया है.

हाईकोर्ट में महेंद्र गोयल की बेंच ने 5 विवादित सवालों को विशेषज्ञ समिति को भेजने का निर्देश दिया है,

जिसके बाद माना जा रहा है कि कोर्ट से एक बार फिर राजस्थान लोक सेवा आयोग को बड़ा झटका लगा है.

बता दें कि 16 प्रश्‍नों के विवाद को लेकर हाईकोर्ट पिछले 5 दिनों से उम्मीदवारों की ओर से कुल 29 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था.

जिसके बाद आज एक अहम फैसला सुनाया गया है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद  25-26 फरवरी को होने जा रहे मुख्य परीक्षा (RAS Mains 2021 परीक्षा) के  आयोजन को लेकर एक बार फिर से संदेह पैदा हो गया है.

ऐसा माना जा रहा है कि आयोग प्री-परीक्षा 2021 (pre-exam 2021) के परिणाम फिर से जारी होने से पहले मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.

हालांकि मुख्य परीक्षा को लेकर अभी तक आरपीएससी की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है

बता दें कि मुख्य परीक्षा को स्थगित करने के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे थे.