रीट परीक्षा 2022 के परिणाम इसी हफ्ते होंगे जारी? चेक करें ताजा अपडेट

शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षाए आरईईटी 2022 का परिणाम अब जल्द ही जारी होने वाला है।

हाल ही में ऑब्जेक्शन विंडों खोली गई थी, जो कि 25 अगस्त को बंद कर दी गई,  इसके बाद से कयास लग रहे थे कि रीट रिजल्ट 2022 की घोषणा सितंबर के पहले  सप्ताह में किया जाएगा।

जैसे ही आरईईटी परीक्षा परिणाम जारी होगा, यहां रीट रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रीट परिणाम की घोषणा 6 सितंबर को की जा सकती है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यदि आप भी राजस्थान रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो इस पेज पर बने  रहें, क्योंकि यहां रीट यानी आरईईटी परीक्षा व परिणाम से जुड़े सभी अपडेट  दिए जा रहे हैं, साथ ही रिजल्ट को भी ट्रैक किया जा रहा है।

आरईईटी सरकारी रिजल्ट के साथ, परीक्षा प्राधिकरण आरईईटी कट ऑफ लेवल 2 और आरईईटी कट ऑफ लेवल 1 भी जारी करेगा।

बता दें, राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आप बीएसईआर आरईईटी रैंक कार्ड 2022 भी डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें, ऑब्जेक्शन विंडों बंद होने के बाद करीब 15 दिन में रिजल्ट को जारी  कर दिया जाता है, चूंकि रीट परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन विडों 25 अगस्त को  बंद कर दिया गया था, इस हिसाब से इसी हफ्ते रिजल्ट आने की ज्यादा संभावना  है।