RBSE 12th Arts Result 2022: राजस्‍थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषि‍त कर द‍िये हैं.

आध‍िकार‍िक आंकड़ों के अनुसार आर्ट्स के 96.33%  छात्र पास हुए हैं. इसमें लड़कियों का प्रदर्शन , लड़कों से बेहतर रहा.

आर्ट्स पर‍िणाम (Rajasthan Board 12th result 2022) करने के साथ ही बोर्ड ने 12वीं के तीनों स्‍ट्रीम के नतीजे जारी कर द‍िये.

1 जून को बोर्ड ने कॉमर्स और साइंस के नतीजे जारी किए थे और आर्ट्स का पर‍िणाम जारी किया गया.

साइंस स्‍ट्रीम का पास प्रतिशत जहां 96.53% फीसदी रहा, वहीं कॉमर्स का पास प्रतिशत 97.53% दर्ज किया गया.

आर्ट्स में पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 96.33% रही.

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट चेक करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.