सूखी मिर्च के भाव 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे

मिर्च और कपास दोनों की फसलों में कीट लगने के कारण इनकी पैदावार अन्य वर्षों के मुकाबले कम हो पाई है एवं इनके दामों में वृद्धि हो गयी है।

बता दें कि मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन देश में आंध्रप्रदेश के गुंटूर  जिले में होता है। यहां पूरे राज्य की 30 से 40 प्रतिशत मिर्च पैदा होती  है।

कीट का प्रकोप ज्यादा होने से मिर्च की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है इसलिए बाज़ार में सीमित मात्रा में मिर्च आ रही है।  

मिर्च की पैदावार कम होने के कारण भी जिन किसानों ने इसकी खेती की है उन किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। 

लाल मिर्च की जैसे-जैसे कीमतें बढ़ेगी तो इनकी कीमतों में काफी उछल आ सकते हैं। 

असम और उत्तरी पश्चिम क्षेत्र में मिर्च की सबसे ज्यादा खेती होती है.