स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB), बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिए कांट्रैक्‍ट के आधार पर 4050 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती कर रहा है.

एनएचएम बिहार सीएचओ ऑनलाइन आवेदन (NHM Bihar CHO Online Application) 11 फरवरी 2022 से जारी है.

इच्छुक उम्मीदवार 03 मार्च 2022 को hrshs.bihar.gov.in पर या उससे पहले आवेदन करें.

4050 कम्‍युनिटी हेल्‍थ ऑफिसर (CHO) पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. ये भर्त‍ियां महिला हेल्‍थ वर्कर(ANM’s), पुरुष हेल्‍थ वर्कर (MPW), आशा आदि के तहत होगी

आवेदन 11 फरवरी 2022 से शुरू हैं, एवं आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च 2022 है.

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25000 रु वेतन मिलेगा. इसके अलावा प्रदर्शन के आधार 15000 रु इन्सेन्टिव भी प्राप्त होगा.

बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी। (नर्सिंग) / सामुदायिक स्वास्थ्य  (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ या

Bihar CHO Posts: योग्‍यता

सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के साथ जनरल नर्स और मिडवाइफरी (जीएनएम) या बीएससी नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी। (नर्सिंग) / सर्टिफिकेट हेल्थ

Bihar CHO Posts: योग्‍यता

UR, BC, MBC और EWS : 500 महिला और SC/ST (स‍िर्फ बिहार के ) :  250

एप्‍ल‍िकेशन फीस

आप आधिकारिक hrshs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन