त्रिपुरा बोर्ड ने अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर 10वीं और 12वीं टर्म -1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है

परिणाम आज 28 फरवरी 2022 को टीबीएसई की आध‍िकार‍िक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जारी किया गया.

TBSE Class 10th and HS +2 Results 2022 चेक करने के लिए आध‍िकार‍िक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर दिये गए लिंक (TBSE Madhyamik Term 1 Result 2022) या (TBSE HS+2 Result 2022) पर क्‍ल‍िक करें.

एक लॉगइन विंडो खुलेगी. यहां रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर एंटर करके रिजल्‍ट पर क्‍ल‍िक करें.

स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट (Tripura result 2022 for term 1) आ जाएगा. चेक करें और प्रिंटआउट लें.