पीएम किसान की 12वीं किश्त का लाभ लेने के लिए अभी सुधार लें ये गलतियां 

अब सभी किसानों को 12वीं किसका इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं किस्त सितंबर माह में ट्रांसफर की जा सकती है।

हालांकि 12वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी था। यदि  लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो उन्हें 12वीं क़िस्त का लाभ नहीं  मिलेगा।

वहीं, E-KYC के साथ-साथ यदि आपने अपनी बैंक या अन्य जानकारी गलत दर्ज की है तो आपकी 12वीं क़िस्त रुक सकती है।

यदि पीएम किसान पोर्टल में आपकी भी कोई जानकारी गलत हो गई है तो आप घबराने की जरूरत नहीं है।

आप अपनी परेशानियों को पीएम किसान पोर्टल पर जाकर उन्हें दूर करा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ये कर सकते हैं।

इस तरह करें दिक्कतें दूर

सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां दाएं  साइड में फार्मर कॉर्नर पर जाएं और सबसे नीचे दिए गए हेल्प डेस्क पर क्लिक  करें।

यदि आपको किसी समस्या को उठाना है तो आप रजिस्टर क्वेरी को क्लिक करें इसके  बाद अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या है फिर मोबाइल नंबर डालकर गेट  डीटेल्स पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें ग्रीवेन्स टाइप में अगर खाता संख्या सही  ना हो, ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए लटका हो, क़िस्त न आई हो  ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो

जेंडर सही भरा ना हो या अन्य कोई परेशानी हो, तो इनमें से एक विकल्प चुने।

नीचे दिए गए बॉक्स में समस्या लिखें और इमेज को डालने के बाद सबमिट कर दें।

अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और knowthequerystatus पर क्लिक करें -इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर या खाता संख्या डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते है।