आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन बचत बैंक खाता खोल सकते हैं.

आप Union Bank Of Saving Account ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खुलवा सकते हो।

आइये जानते हैं Online Union Bank Saving Account Open करने की प्रक्रिया?

सर्वप्रथम आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/पर जाना होगा।

STEP - 1

 ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद "Apply Online" के अंतर्गत "Saving Account" का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

STEP - 2

 अगले पेज में online saving account opening union bank से संबंधित कुछ जानकारी दी हुई होगी।

STEP - 3

यहाँ पर आपको निचे "Click Here For Apply Online Saving Account" के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

STEP - 4

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद union bank of india online account opening form खुल जाएगा।

STEP - 5

फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी करके "Continue" बटन पर क्लिक करें.

STEP - 6

उसके बाद पते की जानकारी एवं नॉमिनी की डिटेल्स दर्ज करनी होगी।

STEP - 7

 उसके बाद आपको आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

STEP - 8

आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करें।

STEP - 9

इस प्रकार आपका यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

STEP - 10