उत्तर प्रदेश सरकार ने खसरा खतौनी नक़ल ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान कर दी है.

यह आपकी जमीन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे आप जमीन पर मालिकाना हक़ जाता सकते हो.

यूपी भुलेख खसरा खतोनी नक़ल क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने भुलेख खसरा खतोनी नक़ल ऑनलाइन देखने के लिए पोर्टल upbhulekh.gov.in को लांच किया है.

सबसे पहले यूपी भुलेख की आधिकारिक वेबसाइट यानि http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा

यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

Step - 1

पोर्टल खुलने के बाद खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें पर क्लिक करें|

यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

Step - 2

खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें पर क्लिक करने के बाद कैप्चा कोड़ डालकर सबमिट पर क्लिक करें.

यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

Step - 3

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहाँ आपको अपना जिला, तहसील, और गाँव का नाम दर्ज करना होगा|

यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

Step - 4

सभी विवरणों का चयन करने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें.

यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

Step - 5

क्लिक करते ही आपके जमीन का सारा विवरण आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा। जरूरत हो तो प्रिंट आउट निकलवा लीजिए|

यूपी भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

Step - 6