उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल के कुल 8085 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है.

इस बाबत आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. इसके बाद उम्मीदवार अब परीक्षा के इंतजार में हैं. 

लेखपाल के कुल 8085 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र थे.

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से 28 जनवरी 2022 तक आवेदन मांगे गए थे.

वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 4 फरवरी तक का मौका दिया गया था.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद UPSSSC PET में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा कब होगी इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। 

ऐसा माना जा रहा है विधानसभा चुनाव होने के पश्चात परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा सकती है।