यूपी बोर्ड पर‍िणाम 2022 (UP Board Result 2022) का इंतजार बढ़ता जा रहा है.

रिपोर्ट्स में कई तरह की बातें आ रही हैं, मसलन पर‍िणाम की घोषणा 9 जून को हो सकती है या 10 जून को जारी किए जा सकते हैं.

लेकिन छात्रों को बता दें कि अभी तक पर‍िणाम को लेकर कोई आध‍िकार‍िक सूचना नहीं दी गई है.

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक श‍िक्षा पर‍िषद, UPMSP ने ना तो ट्वीट के जर‍िये  और ना ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर पर‍िणाम की तारीख को  लेकर कोई घोषणा की है.

इसलिए छात्र परेशान ना हों और आधिकार‍िक सूचना आने तक धैर्य बनाए रखें.

ताजा अपडेट के अनुसार पर‍िणाम घोषणा से पहले बोर्ड उसकी आधिकार‍िक तारीख घोष‍ित करेगा.

नाम ना बताने की शर्त पर बोर्ड के एक अध‍िकारी ने जानकारी दी है कि पर‍िणाम का ऐलान जून के मध्‍य तक यानी 15 जून तक हो सकता है.

ऐसे में छात्र पर‍िणाम जारी होने से पहले अपने एडमिट कार्ड को संभालकर  रखें, क्‍योंकि इसमें दिये गए रोल नंबर की मदद से ही वह ऑनलाइन अपना  पर‍िणाम चेक कर पाएंगे.