इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो कि यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहद ही खास बनाते हैं. आइये जाने ऐसे कुछ whatsapp के फीचर्स

यदि गलती से आपसे whatsapp पर कुछ मेसेज डिलीट हो गया है, तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके डिलीट मेसेज को प्राप्त कर सकते हैं।

डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने के लिए आपको कुछ सिंपल टिप्स अपनानी होगी. आइए जानते हैं डिलीट हुई चैट को रिकवर करने का तरीका.

ऐसे करें चैट को रिकवर

Step 1- यदि आप अपना WhatsApp अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले गूगल अकाउंट में लॉगइन करें.

Step 2- लॉगइन करने के बाद WhatsApp अकाउंट लॉगइन करें और अपना 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर डालें.

Step 3- फिर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप गूगल ड्राइव पर जाकर चैट हिस्ट्री का बैकअप ले सकते हैं.

Step 4- बस, वहां दिए गए रिस्टोर विकल्प पर क्लिक करें और पुरानी चैट का बैकअप लें.

Step 6- साथ ही सेटिंग में हमेशन WhatsApp बैकअप को  इनेबल करके रखें. इसके लिए WhatsApp > Settings > Chats > Chat  backup > back up to Google Drive पर जाएं.