इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp हर बार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स व अपडेट लेकर आता है.
लेकिन इस बार कंपनी बेहद ही खास और अलग फीचर बाजार में उतारने वाली है. इस फीचर में यूजर्स ग्रुप के पोल करवा सकेंगे.
कंपनी का यह अपकमिंग फीचर पहले से ही प्रतिद्वंद्वी चैट ऐप Telegram और Twitter पर उपलब्ध है.
Whatsapp भी जल्द ही इस फीचर को (Create Poll) रोलआउट करने वाली है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp जल्द ही आपको ग्रुप चैट में पोल करने के लिए एक फीचर लॉन्च करने वाली है.
ये फीचर प्रतिद्वंद्वी चैट ऐप टेलीग्राम और ट्विटर पर पहले से ही उपलब्ध है. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.
Whatsapp कुछ बीटा एंड्राइड यूजर्स के लिए वॉयस कॉलिंग (Whatsapp Voice Calling Feature) के लिए एक नए इंटरफेस पर भी काम कर रहा है.
नया इंटरफेस एन्ड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा, लेकिन वर्तमान में बीटा एन्ड्रॉइड यूजर्स के साथ इसका टेस्ट किया जा रहा है.
वॉयस कॉल करते समय वॉयस कॉलिंग का एक नया इंटरफेस होगा.
आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पिछले बीटा अपडेट में डिजाइन परिवर्तन के संदर्भ पहले ही मिल चुके हैं.