Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Status Check Secretly: बिना सामने वाले को पता चले उसका WhatsApp Status कैसे देखें, यह है आसान तरीका !

WhatsApp Status Check Secretly: व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से आप Text Chat, Voice Call, Video Call आदि सुविधाओं का लाभ ले सकते है. WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स है, जिसके बारे में काफी लोगों को पता नहीं होता. आज हम व्हाट्सएप्प के ऐसे ही किसी एक फीचर्स के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं.

WhatsApp लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्प में से एक है. व्हाट्सएप्प के नए-नए फीचर्स लोगों को काफी पसंद आते है. WhatsApp का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फीचर WhatsApp Status है. इसी प्रकार व्हाट्सएप्प का एक फीचर है जिसका नाम है “Read Receipt” है. इस फीचर के जरिये आप सामने वाले का व्हाट्सएप्प स्टेटस देख सकते हैं और उसे पता भी नहीं चलता है. है न कमाल का फीचर्स.

WhatsApp Status Check Secretly

जब आपका Read receipt ऑन रहता है तो रिसीवर यह मैसेज पढ़ लेता है तब ब्लू (Blue) टिक मार्क दिखता है ओर अगर ‘Read receipt’ फीचर को डिसेबल कर दिया जाए तो मैसेज भेजने पर सिर्फ डबल टिक मार्क लगेगा यानी मैसेज भेजने वाला यह नहीं जान पाएगा कि रिसीवर ने उसका मैसेज पढ़ा या नहीं|

यह भी देखें: WhatsApp द्वारा रसोई गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका, बुकिंग नंबर एवं बुक किये सिलेंडर की स्थिति जानने की प्रक्रिया

बिना पता चले किसी का व्हाट्सएप्प स्टेटस कैसे देखें | WhatsApp Status बिना Seen किये कैसे देखे

>> सर्वप्रथम अपने WhatsApp को ओपन करें.
>> व्हाट्सएप्प खुलने के बाद आपको दायीं तरफ (Right Side) थ्री डॉट का ऑप्शन दिखाई देग. इस पर क्लिक करें.

>> ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको “Setting” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
>> Setting पर क्लिक करने के बाद आपको “Account” पर क्लिक करना है.

>> उसके बाद “Privacy” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> इसके बाद WhatsApp अकाउंट में मौजूद Read receipt फीचर को डिसेबल करने के
लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं |

>> फिर Read receipt के ठिक बटन को अनटिक कर दे |
>> इस पकार आप किसी का WhatsApp Status Check Secretly बिना सामने वाले
को पता चले देख सकते है |

नोट :- जब आप Read receipt को डिसेबल कर देते हैं, तो इसके बाद आप जिसका व्हाट्सऐप स्टेटस देखेंगे उसे पता नहीं चलेगा लेकिन आप यह भी नहीं देख पाएंगे कि आपका स्टेटस किसने देखा है ओर किसी को मैसेज भेजने पर नहीं देख पाएंगे कि उस रिसीवर ने मैसेज को पढ़ा है या नहीं |

यह भी देखें:

Public Provident Fund Calculator: अब PPF राशि की गणना करे अपने मोबाइल फ़ोन से, ये है फार्मूला

ITR Filing Online : ऑनलाइन घर बैठे खुद फाइल करे इनकम टैक्स रिटर्न, फोलो करें ये स्टेप्स !

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: