Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Money Transfer in Wrong Bank Account | अगर गलत Bank Account मे कर दिए पैसे ट्रान्सफर, तो करें ये काम वापस मिल जाएंगे आपके पैसे

Money Transfer in Wrong Bank Account: If you sent the money to the wrong bank account, you have to go to the bank and talk to the bank staff. Also, file an FIR against the Payment receiver if he denies refunding the money. In many cases, Bank can issue a refund by deducting money from the money receiver account.

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं, आज के आधुनिक युग में, ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किये जाते है. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप बैंकिंग सम्बंधित सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं. आजकल बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है, जिसकी मदद से आपको बैंकिंग सम्बंधित सेवाओं जैसे: पैसे ट्रांसफर करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने, मोबाइल रिचार्ज करने आदि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग ने जितना हमारे ज़िंदगी को आसान बनाया है, उससे ज्यादा हमें सतर्क रहने की जरुरत है.

Money Transfer in Wrong Bank Account

Internet Banking Tips- दोस्तों इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि आपकी एक भूल आपको काफी भारी पड़ सकती है. यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, और आपने गलती से किसी दुसरे के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं, तो इस स्थिति में आपको अपने पैसे प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए. इस लेख में हम आपको इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से गलती से ट्रांसफर किये हुए पैसे प्राप्त कर सकते हैं.

यदि आपसे गलत व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं, तो इस सम्बन्ध में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने एक गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के अनुसार यदि आपसे इस प्रकार की गलती होती है, तो बैंक और ग्राहक को इस गाइडलाइन को फॉलो करना होगा. तो चलिए जानते है इस गाइडलाइन के बारे में.

SBI Bank RTGS NEFT Application Form PDF Download

गलत बैंक खाते मे गलती से कर दिए पैसे ट्रान्सफर तो करे ये काम

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी ग्राहक ने गलती से किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो इस स्थिति में सबसे पहले ग्राहक को अपने बैंक को सूचित करना होगा. आपके सूचित करने के बाद बैंक उस व्यक्ति से बात करेगा, जिसके खाते में आपने गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिए है.

उसके बाद जिस व्यक्ति को आपने गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, उसकी सहमति के बाद आपके पैसे उसके अकाउंट से काट लिए जाएंगे. लेकिन कभी-कभी पैसा रिसीव करने वाला व्यक्ति अपने खाते से पैसे काटने की मना कर देता है, इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, कौन से तरीके अपनाने चाहिए, ताकि आपके पैसे आपको वापिस मिल सके. निचे हम उन तरीकों के बारे में जानकारी साझा करने जा रहें है.

HDFC BC POINT LOGIN 2023, CSC HDFC Bank CSP

अगर रिसीवर पैसे लौटाने से मना कर दें तो करें ये काम | What To Do If Payment Receiver Deny To Refund Money

यदि आपके द्वारा गलती से भेजे गए पैसे को रिसीवर लौटाने से मना कर दे, तो आप उसके खिलाफ कोर्ट में लीगल एक्शन ले सकते हैं. इसके लिए आप कंज्यूमर कोर्ट में जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद वह आपका पैसा लौटा सकता है.

दोस्तों, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसी तरह की और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें.

अन्य महत्वपूर्ण लेख

बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े How to add mobile number to electricity bill

Dhani App Se Paise Kamaye – 15,000 रु तक कमा सकते है, धानी एप्प से।

इन तरीकों से बैंक अपने ग्राहकों से वसूलता है, पैसा (बैंक के छिपे हुए चार्ज)

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: