Aadhaar Card Download

Step - 1

सर्वप्रथम आप UIDAI के ऑफिसियल वेब पोर्टल uidai.gov.in पर विजिट करें.

Aadhaar Card Download

Step - 2

वेब पोर्टल खुलने के बाद होम पेज पर आपको "Get Aadhaar" सेक्शन में से "Download Aadhaar" के लिंक पर क्लिक करना होगा.

Aadhaar Card Download

Step - 3

– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. – इस पेज में आप "आधार संख्या (UID)", "पंजीयन संख्या (EID)", और "वर्चुअल संख्या (VID)" में से किसी भी ऑप्शन का चुनाव करे. और नंबर एंटर करें.

Aadhaar Card Download

Step - 4

– फिर कैप्चा कोड डालकर "Send OTP" पर क्लिक करें. – अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा.

Aadhaar Card Download

Step - 5

– अब आपको ओटीपी डालकर "Get Aadhaar" के बटन पर क्लिक करना है. – इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। – अब आप इसका प्रिंटआउट निकलवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.