पैन कार्ड रिप्रिंट कैसे करें

Step-1

सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट tin-nsdl.com पर जाना होगा।

– ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको "PAN - New Facilities" के सेक्शन में "Reprint of PAN Card" का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पैन कार्ड रीप्रिंट आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

आपको पैन कार्ड संख्या, आधार संख्या, जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके पैन का विवरण खुल जाएगा।

अब आपको "Mobile Number" के विकल्प का चयन कर "I Agree" पर टिक लगाकर "Generate OTP" बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद पैन कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।

आपको वह ओटीपी दर्ज करके "Validate" बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको "Payment" करना है।

सफलतापूर्वक पेमेंट का भुगतान होने पर आपके पंजीकृत पते पर पैन कार्ड आ जाएगा।

Thick Brush Stroke

पैन कार्ड से सम्बंधित रीप्रिंट की जानकारी विस्तार से जानने के लिए

Arrow