इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह (Self-Help Groups - SHG) से जुडी हुई हैं उन्हें 0% ब्याज दर पर 1 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा.
– आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.– इस योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है.– इस योजना के अंतर्गत सिर्फ उन्ही महिलाओं को ऋण दिया जाएगा जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं है.– स्वयं सहायता समूह में 10 सदस्य होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना में अआवेदन करने के लिए दस्तावेज
– आधार कार्ड– वोटर आईडी कार्ड– निवास प्रमाण पत्र– राशन कार्ड– आय प्रमाण पत्र– बैंक खाता विवरण– पासपोर्ट साइज फोटो– मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट mmuy.gujarat.gov.in/ पर httpsजाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट mmuy.gujarat.gov.in/ पर httpsजाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.