Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

किसान कर्ज माफ़ी योजना : इन किसानों को नहीं मिलेगा कर्ज माफ़ी योजना का लाभ

किसानों की आय को दोगुना करने एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से कई राज्य सरकारों द्वारा किसानों का पुराना कर्जा माफ़ करने के लिए कर्ज माफ़ी योजना चलाई जा रही है। कर्ज माफ़ी योजना के अंतर्गत उन सभी लघु एवं सीमान्त कृषकों का कर्जा माफ़ किया जाएगा जिन्होंने कृषि सम्बंधित कार्य के लिए ऋण लिया हो। किसान कर्ज माफ़ी योजना के माध्यम से सभी लघु एवं सीमान्त किसानों का पुराना कर्जा माफ़ किया जाएगा ताकि कृषि कार्य के लिए किसानों को बैंकों से नया ऋण प्राप्त हो सके।

किसान कर्ज माफ़ी योजना

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखण्ड, बिहार एवं अन्य जिलों में कर्ज माफ़ी का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। किसान कर्ज माफ़ी योजना के अंतर्गत किसानों का कर्जा माफ़ करने के लिए कुछ नियम, पात्रता एवं शर्ते निर्धारित की गयी है। इन शर्तों को पूरा करने वाले किसानों का ही कर्ज़ा माफ़ किया जाएगा। किसान कर्ज माफ़ी योजना के अंतर्गत पात्रता एवं शर्ते सम्बन्धी नियमों में कुछ मामूली सा अंतर है लेकिन सामान्यतः सभी राज्यों में पात्रता सम्बन्धी शर्तें एक सामान है। इस लेख के माध्यम कौन – कौन से किसान कर्ज माफ़ी योजना के दायरे में आते हैं उनके बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए आप लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Kisan Karj Mafi Yojana

क्या है किसान कर्ज माफ़ी योजना

अलग – अलग राज्य सरकारों द्वारा किसानों का कर्ज़ा माफ़ करने के लिए किसान कर्ज माफ़ी योजना चलाई जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों का 50000 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का कर्जा माफ़ किया जा रहा है। वहीँ ऐसे कई किसान है जो उचित जानकारी के अभाव के कारण इस योजना में आवेदन कर देते हैं लेकिन वह योजना की पात्रता / शर्तों को पूरा नहीं करते है परिणामस्वरूप उनका आवेदन पत्र अस्वीकृत हो जाता है। ऋण माफ़ी से पहले बैंकों द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाता है। उनके मूल दस्तावेजों एवं आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी का जी जांच की जाती है। सभी जानकारियों के सत्यापन के पश्चात् पात्र किसानों का कर्ज़ा माफ़ किया जाता है। इसलिए यह आवश्यक है की कर्ज माफ़ी योजना में आवेदन करने से पहले पात्रता एवं शर्तों को जानना आवश्यक है।

किसान कर्ज माफ़ी योजना के लिए पात्रता / शर्तें

  • कर्ज माफ़ी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक सम्बंधित राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • सिर्फ कृषि कार्य हेतु लिए गए कर्जों को ही माफ़ किया जाएगा।
  • आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन से सम्बंधित कागज़ात आदि होने चाहिए।
  • एक परिवार से केवल एक ही फसल ऋण धारक योजना के पात्र होगा।
  • किसान के पास किसान क्रेडिट होना चाहिए।
  • आवेदक किसान अल्पावधि फसल ऋण धारक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।
  • यदि किसी किसान ने एक से अधिक बैंक से फसल ऋण लिया है तो इस स्थिति में केवल सहकारी बैंकों से लिया गया कर्ज़ा ही माफ़ होगा।
  • आवेदक किसान के पास सभी आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपि होना आवश्यक है।
online gyan point agriculture news

इन किसानों को नहीं मिलेगा कर्ज माफ़ी योजना का लाभ

किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ सिर्फ लघु एवं सीमान्त कृषकों को ही प्रदान किया जाएगा। निम्न पदों पर कार्यरत व्यक्ति चाहे वह किसान ही क्यों न हो उनका कर्जा माफ़ नहीं किया जाएगा।

  • किसी सरकारी पद पर कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी
  • राज्य सभा / लोक सभा / विधान सभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य इस योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • सभी सेवानिवृत्त पेंशनधारी जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपए या इससे अधिक है (मल्टीटाकिंग स्टाफ/ग्रुप फोर्थ/ग्रुप डी के कर्मी को छोडक़र) वे पात्र नहीं मानें जाएंगे।
  • इनकम टैक्स अदा करने वाले सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • पेशेवर व्यक्ति जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट, जो प्रैक्टिस कर रहे हैं वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

किसान कर्ज माफ़ी योजना में आवेदन की प्रक्रिया

किसान कर्ज माफ़ी योजना में आवेदन किसान अपने नज़दीकी सहकारी बैंक, वाणिज्यिक बैंक में जाकर कर सकते हैं। इसमें आपको अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क करना है वहां से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक दर्ज करके एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके बैंक शाखा में जमा कराना होगा। उसके बाद बैंकों द्वारा फॉर्म का सत्यापन एवं केवाईसी पूर्ण हो जाने के बाद किसानों का कर्जा माफ़ कर दिया जाएगा।

किसान कर्ज माफ़ी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि से सम्बंधित कागज़ात
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य बैंकों से ऋण न लेने का शपथ पत्र मय हस्ताक्षरित
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

इन राज्यों के किसानों के हुए कर्जे माफ़

किसान कर्ज माफ़ी योजना विभिन्न राज्यों में चलाई जा रही है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, पंजाब एवं अन्य जिलों के किसानों के फसली ऋण माफ़ किये गए है। किसान भाई अपने राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान कर्ज माफ़ी योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

online gyan point

ऐसी ही अन्य किसानों से जुडी लाभार्थी परक योजनाओं, पशुपालन डेयरी, एवं ऋण माफ़ी से सम्बंधित नवीनतम जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य करें एवं गूगल न्यूज़ पर फॉलो करना न भूलें.

online gyan point google news

Leave a Comment

%d bloggers like this: