Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(pmfby.gov.in Registration) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म 2023 | PM Fasal Bima Yojana Application Form Pdf, Apply Online Process

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Form Pdf | PMFBY Registration 2023 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म डाउनलोड | PM Fasal Bima Yojana Application Form UPSC |पीएम फसल बीमा योजना आवेदन फॉर्म | pmfby.gov.in apply online process in Hindi

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2023 के लिए शुरू हो चुकी है। भारत सरकार द्वारा देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने एवं आय को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनायें क्रियान्वित की जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक PM Fasal Bima Yojana है। इस स्कीम के अंतर्गत जिन किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट / खराब होती है तो उन किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाता है। इससे किसानों की फसल यदि खराब होती है तो उसे आर्थिक संबल मिल जाता है जिससे किसानों की वित्तीय व्यवस्था पर इतना प्रभाव नहीं पड़ता है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 से सम्बंधित आवश्यक जानकारी साझा करने जा रहें हैं इसलिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Show Contents

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023

प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यदि किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट होती है तो ऐसी स्थिति में किसानों को बीमा कवर प्रदान किया जाता है। आपको बता दें की बीमा कवर सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल के नष्ट होने पर मिलेगा। PMFBY का कार्यान्वयन एवं संचालन का कार्यभार भारतीय कृषि बीमा कंपनी का है।

किसानों की फसल खराब होने से किसानों को वित्तीय समस्याओं से जूझना पड़ता है। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के लिए केंद्र सरकार द्वारा 8800 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। PMFBY Scheme 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को खरीफ फसल का 2% एवं रवि फसल 1.5% का भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in अथवा बैंक जाकर पीएम फसल बीमा योजना में पंजीकरण कर सकते हैं।

यह जरुर देखें:

newicon-onlinegyanpoint31 जुलाई 2023 तक किया जाएगा खरीफ फसल के लिए पंजीकरण | pmfby.gov.in Registration

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वह सभी किसान भाई जो पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ की फसलों का पंजीकरण कराना चाहते हैं, वह 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत धान, कपास, मक्का, बाजरा तथा मूंग आदि फसलों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इस स्कीम के अंतर्गत खरीफ फसलों के लिए प्रीमियम राशि कुछ इस प्रकार है:-

खरीफ की फसलों के लिए प्रीमियम राशि

फसल का नामप्रीमियम राशि (प्रति एकड़)
धान741 रुपए
कपास1798 रुपए
मक्का370.51 रुपए
बाजरा348.70 रुपए
मूंग 326 रुपए

रबी की फसलों के लिए प्रीमियम राशि

नोट: रबी फसलों का पंजीकरण 31 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा.

फसल का नामप्रीमियम राशि (प्रति एकड़)
गेहूं425 रूपए
जो277.88 रूपए
सरसों286.6 रूपए
चना212.50 रूपए
सूरजमुखी 277.88 रूपए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ

यदि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बुवाई के 10 दिन के अंदर आवेदन करना होगा। साथ ही आपको इस योजना में बीमा की रकम तभी मिलेगी जब आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हुई हो जैसे कि ओलावृष्टि, भू-स्खलन, बादल फटने या आकाशीय बिजली गिरने से हुआ नुकसान।

इसके अलावा बेमौसम चक्रवर्ती बारिश, आंधी से हुई क्षति की स्थिति में फसल का बीमा का लाभ मिलता है। फसल का आकलन करने के आधार पर बीमा कंपनी इसका भुगतान करेगी।

PMFBY Scheme 2022-23 Details in Hindi

योजनाप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभाग (डिपार्टमेंट)कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
लाभार्थीदेश के समस्त किसान
ऑनलाइन आवेदन के शुरू होंगेआरंभ है
उद्देश्यकिसानों को मनोबल बढ़ाना और आर्थिक नुकसान से राहत देना
सहायता राशि₹200000 का बीमा
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना (PM Modi Scheme)
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइट (Official Portal)https://pmfby.gov.in

49 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 7600 करोड़ रूपए

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 49 लाख किसानों के बैंक खाते में 7600 करोड़ से अधिक राशि का हस्तांतरण किया है। राज्य के बेतूल जिले के किसानों को इस योजना का सबसे अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के खातों में राशि का हस्तांतरण किया गया। यह राशि खरीफ 2022 एवं रवि 2022-23 में हुए फसल के नुकसान की भरपाई के लिए जारी की गयी है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23 का उद्देश्य

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य फसल से होने वाली हानि को काफी हद तक कम करना है। इस योजना में सभी किसान भाइयो के रवि व खरीफ़ फसलों का बीमा किया जाता है, ताकि किसान की पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर न हो सकें। प्रधानमंत्री द्वारा उन क्षेत्रों में जारी की गई है जिन क्षेत्रों प्राकृतिक आपदाओं एवं मौसम के प्रभाव के कारण होने वाले नुकसान के लिए प्रदान कराती है।

इसके साथ ही PM Kisan FPO Yojana के अंतर्गत किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपये जानने के लिए लिए जरूर पढ़े। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023 के तहत उन क्षेत्रों की फसल का बीमा किया जाता है जिन जगहों पर खराब मौसम, असफल बुवाई, फसल की क्षति, स्थानीय आपदाओं, कटाई के बाद हुई क्षति और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए किया जाता है। यदि आप एक किसान है तो आपको अभी अपनी फसल का बीमा करवा लेना चाहिए ताकि भविष्य में फसलों के नुकसान से बचा जा सके।

अन्य आवश्यक लेख:

About Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

PM Fasal Bima 2023 New Update

केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को राहत देने के लिए फसल बीमा की तारीख 31 July कर दी है। इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को बहुत राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की केंद्र सरकार ने फसल बीमा योजना की तिथि को आगे बढ़ाकर किसानों के हित के लिए एक बहुत अच्छा फैसला लिया है। इसलिए बाढ़ की वजह से कई किसान पीएम किसान फसल बीमा नहीं करा पाए थे, वह अब अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

रबी सीजन 2022 23 के लिए प्रीमियम की राशि

फसल का नामप्रति हेक्टेयर प्रीमियम की राशि
गेहूंRs 11000.90
जौRs 661.62
सरसोंRs 681.09
चनेRs 505.95
सूरजमुखीRs 661.62

प्रति हेक्टेयर बीमित राशि

फसल का नामप्रति हेक्टेयर बीमित राशि
गेहूंRs 67460
जौRs 44108
सरसोंRs 45405
चनेRs 33730
सूरजमुखीRs 44108

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना गतिविधि कैलेंडर

गतिविधि कैलेंडरखरीफरबी
अनिवार्य आधार पर किसानों के लिए स्वीकृत ऋण।अप्रैल से जुलाई तकअक्टूबर से दिसम्बर तक
किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए कट ऑफ़ तारीख (ऋणदाता और गैर-ऋणदाता)।31 जुलाई31 दिसम्बर
उपज डेेटा प्राप्त करने के लिये कट आफ तारीखअतिंम फसल के एक महीने के भीतरअतिंम फसल के एक महीने के भीतर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नोटिफिकेशन

पीएम फसल बीमा योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे आवेदन करते समय किन-दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, किसान को प्रीमियम कितना भरना होगा, आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।

PMFBY Notification pdf:

PMFBY Notification

PM Fasal Bima Yojana Eligibility (पात्रता)

  • फसल बीमा योजना का लाभ देश के सभी किसान भाई उठा सकते हैं।
  • स्वयं की जमीन पर या अन्य की जमीन पर खेती करते हैं, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • वह सभी किसान जो पहले से बीमा योजना का लाभ ले रहें हैं, वह किसान आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

पीएम फसल बीमा योजना के लिए महत्वपुर्ण दस्तावेज

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Registration Required Documents: यदि आप फसल बीमा योजना के लिए आवेदन भरना चाहते है तो इसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। लेकिन यह योजना का लाभ उन किसानो को ही मिलेगा जिनकी फसल भूस्खलन, ओलावृष्टि, जल भराव जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुआ हो। नीचे आपको Pradhan Mantri Fasal Bima में आवेदन के महत्वपुर्ण दस्तावेजों की जानकारी दी गई है।

  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड (Aadhar Card / Voter Card)
  • राशन कार्ड (Ration card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • स्टेट गवर्नमेंट डोमिसाइल एड्रेस प्रूफ (State Government Domicile Address Proof)
  • फसल बुवाई का प्रमाण (Proof of crop sowing)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account)
  • खेत का खसरा नंबर, खाता संख्या (स्वंय का खेत होने पर)
  • खेत किराये पर है तो भागीदार या स्वामी के साथ अनुबंध की फोटोकॉपी

How To Fill PM Fasal Bima Yojana Application Form Pdf

हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा। आप इन Step के माध्यम से PM Fasal Bima Yojana Application form pdf download कर आसानी से भर सकते है।

PMFBY Apply Online Process 2023

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in ओपन करें।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
पीएम फसल बीमा स्कीम
  • उसके बाद आपको “Farmer Corner” विकल्प (Options) पर जाकर click करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Farmer Application Log IN पेज खुल जायेगा।
  • इसमें आप 2 तरह से PM Fasal Bima Yojana Application form खोल सकते है।
  • पहले वाले ऑप्शन के द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर से खोल सकते है।
  • उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और कोड डालकर Request for OTP पर क्लिक करना होगा।
Fasal Bima Yojana
  • दूसरे ऑप्शन पर आप आसानी से फॉर्म पेज पर आ सकते है इसलिए मेरा सुझाव है कि आप “Guest Farmer” विकल्प पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप “Guest Farmer” पर क्लिक करते है तो आपके सामने PMFBY Application form खुल जायेगा। आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022-23 आवेदन फॉर्म भर सकते है।
PM Fasal Bima Yojana form
PM Fasal Bima Yojana form
  • इसमें आपको आपसे जुडी जानकारी और आपके खेतों और फसल से जुड़ी सभी जानकारी को सही सही भरना है।
  • आपको user create करना है और ID और पासवर्ड सेव करना है।
Fill PM Fasal Bima Yojana form
Online PM Fasal Bima Yojana Application form

प्रधानमंत्री बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको लॉग इन फॉर फार्मर लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।

रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपसे पूछी गई जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको क्रिएट यूजर के बटन पर क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म रजिस्टर हो चुका है। अब आपको वापस से लॉगिन पेज पर आना होगा, वहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करना है, उसमें आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म 2023 ऑफलाइन कैसे भरें?

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी बीमा कंपनी में जाना होगा.
  • अब आपको कृषि विभाग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को नज़दीकी कृषि विभाग कार्यालय में जमा करा दें.
  • इसके बाद आपको प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा.
  • प्रीमियम जमा कराने के बाद आपको रेफेरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा.
  • भविष्य के सन्दर्भ के लिए रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखें.
  • इस प्रकार पीएम फसल बीमा फॉर्म 2023 सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.

PMFBY.Gov.in Portal पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Sign in” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
pmfby portal login
  • इस पेज में उम्मीदवार को मोबाइल नंबर, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.

PM Bima Yojana Application Status 2023 Check pmfby.gov.in

जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं. नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर जानिए फसल बीमा में नाम कैसे चेक करें-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
pmfby application status
  • इस पेज पर आपको Reciept Number और कैप्चा कोड भरकर “Check Status” पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने फसल बीमा योजना में नाम चेक कर सकते है.

इन्शुरन्स प्रीमियम कैलकुलेट कैसे करे ?

  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Insurance Calculator” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपसे पूछी गयी डिटेल्स जैसे: फसल का चयन, साल, स्कीम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, क्रॉप आदि को सेलेक्ट करना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद “Calculator” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप Insurance Premium को कैलकुलेट कर सकते हो.

स्टेट वाइज फार्मर डिटेल जानने की प्रक्रिया

यदि आप स्टेट वाइज फार्मर डिटेल्स जानना चाहते हैं, निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिकृत वेब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको आपको “Report” मेनू में जाकर “State Wise Farmer Details” पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Farmer Details List” खुलकर आ जायेगी.
  • आप इसमें से जिस भी साल का फार्मर डिटेल्स चेक करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम करने की प्रक्रिया

किसान भाइयों यदि किन्ही प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपकी फसल को नुकसान हुआ है तो आप निम्नलिखित तरीके को फॉलो कर बीमा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं.

  • सर्वप्रथम किसान को फसल के नुकसान की जानकारी इंश्योरेंस कंपनी, बैंक या राज्य सरकार अधिकारी को देनी होगी.
  • यह जानकारी किसान टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर देनी होगी.
  • जैसे ही इंश्योरेंस कंपनी के पास फसल नुक्सान की जानकारी पहुंचेगी इंश्योरेंस कंपनी 72 घंटे के भीतर नुकसान निर्धारणकरता नियुक्त करेगी।
  • निर्धारणकर्ता फसल को हुए नुकसान की जानकारी का आंकलन करके इंश्योरेंस कंपनी के पास रिपोर्ट भेजेगा.
  • इन समस्त प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद 15 दिवस के भीतर बीमा की राशि आपके खाते में पहुंचा दी जायेगी.

इंश्योरेंस कंपनी डायरेक्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको सबसे निचे Other Links के सेक्शन में “Insurance Company Directory” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको निम्नलिखित दो विकल्प दिखाई देंगे:-
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने इंश्योरेंस कंपनी डायरेक्टरी खुल जायेगी.

बैंक ब्रांच डायरेक्टरी देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Bank Branch Directory” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे बैंक ब्रांच डायरेक्टरी आपके सामने खुल जायेगी.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन / शिकायत नंबर

बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर

इन्शुरेंस कंपनी का नामटोल फ्री नंबर
एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी1800 116 515
बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी1800 209 5959
भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 103 7712
चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 5544
फ्युचर जनराली इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 4141
एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 0700
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 266 9725
इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 103 5490
नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 200 7710
न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी1800 209 1415
ओरिएंटल इन्शुरेंस1800 118 485
रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 102 4088 / 1800 300 24088
रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 568 9999
एसबीआई जनरल इन्शुरेंस1800 123 2310
श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 3000 0000 / 1800 103 3009
टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड1800 209 3536
यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी1800 4253 3333
यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी1800 200 5142  

निष्कर्ष

यदि आप इस लेख से सहमत है तो आप हमारे इस पेज को बुकमार्क जरूर करें। यदि आपको यह जानकारी उचित लगी है तो आप इसे अपने अन्य लोगो के साथ साझा करे ताकि सभी लोग इस जानकारी से अवगत हो सकें। हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद!

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: FAQs

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) सरकार प्रायोजित फसल बीमा योजना है जो एक मंच पर कई हितधारकों को एकीकृत करती है। जो किसान फसल के लिए लोन लेते है उन किसानो को प्रीमियम की राशि को चुकाने का बोझ काम करेगी जिससे किसानो को मौसम परिवर्तन में होने वाले नुक्सान से रक्षा करेगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ कैसे व कब मिलता है?

किसानो को उनकी फसल ख़राब होने से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए २ फीसदी प्रियम खरीफ की फसल पर तथा १.५% प्रीमियम रबी की फसल के लिए भुगतान करती है|

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर / whatsapp नंबर / हेल्पलाइन नंबर क्या है?

योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फ़ोन नंबर – 01123382012
हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हमने लेख में ऊपर साझा की है।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

3 thoughts on “(pmfby.gov.in Registration) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म 2023 | PM Fasal Bima Yojana Application Form Pdf, Apply Online Process”

    • श्रमिक कार्ड 1 ही बन सकता है वो आप घर के मुखिया के नाम से बनवा सकते है|

      Reply
  1. मेरा नाम किशोर पिता भेरू ग्राम सेदरी ग्राम पंचायत समेली तह. खिलचीपुर जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सडियाकुआ में मेरी केसीसी हे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई इस बैंक में क्या समस्या आती हे हर वर्ष बीमा राशी क्यों नहीं डलती हे

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: