Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट चेक

दोस्तों इस लेख में हम आपको Atal Ayushman Uttarakhand Yojana 2024 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज आदि प्रदान करने जा रहें है।

साथ ही सूच्चीबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट, कवर्ड बीमारियों की सूची आदि सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 2024 शुरु की है।

इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक का कैशलेस एवं पेपरलेस निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा जिसके अंतर्गत वह सरकारी एवं योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर में अपना निशुल्क इलाज करवा सकते है।

Show Contents

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana 2024

जैसा की आप सभी जानते है की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” प्रारम्भ की गयी है जिसके अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 5 लाख परिवारों को गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

इस योजना को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा “अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना” को आरम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 18 लाख और परिवारों को भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस प्रकार उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

Atal Ayushman Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को “गोल्डन कार्ड” बनवाना होगा।गोल्डन कार्ड कैसे बनवाना है इसकी जानकारी आपको इस लेख में मिल जायेगी।

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Registration

उत्तराखंड राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीबों को मुफ्त में इलाज कराने की सुविधा प्रदान करती है। अभी तक अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के जरिए 1 लाख 10 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा चुका है, उपचार 104.86 करोड़ रूपए का खर्च आया।

Key Highlights of Atal Ayushman Yojana 2024

योजना का नाम अटल आयुष्मान योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी उत्तराखंड सरकार
सम्बंधित विभागचिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग
उद्देश्य निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के गरीब परिवार
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
वर्ष2024
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2024 का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते है की गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी वह अपना उचित इलाज नहीं करवा पाते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अटल आयुष्मान योजना 2024 की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 5 लाख रूपए तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।

इस योजना के अंतर्गत परिवार का कोई भी सदस्य उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2024 के तहत पंजीकृत सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपए तक का कैशलेश उपचार करवा सकते हैं।

atal ayushman uttarakhand Yojana 1

अटल आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड (Atal Ayushman Yojana Golden Card)

इस योजना के अंतर्गत ब्रेन ट्यूमर, न्यूरो, नेत्र रोग, ह्रदय रोग, नाक कान गला रोग, कैंसर, गुर्दा रोग, बाइपास सर्जरी आदि कई तरह की गंभीर बीमारियों को कवर्ड किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्रदान किये जाएंगे, जिसके माध्यम से लाभार्थी योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक का इलाज करवा सकेंगे।

Atal Ayushman Yojana 2024 के अंतर्गत यह चिकित्सा सुविधा परिवार के सभी सदस्यों को प्रदान की जायेगी। याद रहे यह कार्ड अहस्तांतरणीय है अर्थात आप इस कार्ड के जरिये परिवार के सदस्यों के अलावा अपने रिश्तेदारों का इलाज नहीं करवा सकते।

स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2024

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत कवर की गई बीमारियों की सूची

इस योजना के अंतर्गत 1350 प्रकार के रोग अवस्थाओं को कवर किया है, जो निम्नप्रकार हैं:-

क्रमांक संख्यारोग अवस्था/बीमारी का विवरणपैकेजो की संख्या
1हृदय रोग130
2नेत्र रोग42
3नाक कान गला रोग94
4हडडी रोग114
5मूत्र रोग161
6महिला रोग73
7शल्य रोग253
8न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं फ्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग115
9दन्त रोग09
10बाल रोग156
11मेडिकल रोग70
12कैन्सर रोग112
13अन्य21

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2024 के लाभ व विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार द्वारा की गयी है।
  • इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक का इलाज निःशुल्क कराने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
  • परिवार के आकार, उम्र या लिंग पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
  • SECC डेटाबेस में मौजूद पात्र परिवारों के सभी सदस्य स्वचालित रूप से Atal Ayushman Uttarakhand Yojana 2024 में कवर हो जाते है।
  • अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में परिवार को इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देगा होगा।
  • आप सरकारी एवं योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
  • अस्पताल में उपचार प्राप्त करने के लिए आपको कोई भी निर्धारित पहचान पत्र साथ रखना होगा।
  • अटल आयुष्मान योजना 2024 के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य के लगभग 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना गोल्डन कार्ड बनवाना होगा।
  • अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 600 स्थानों पर सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
  • इस स्कीम के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी जिससे उनपर बीमारी से होने वाले अतिरिक्त वित्तीय वित्तीय बोझ कम होगा।
  • यह योजना पूर्णतः कैशलैस एवं पेपरलैस है।

गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु स्थान

गोल्डन कार्ड किसी भी जन सेवा केन्द्र (CSC) में बनवाये जा सकते हैं जिस हेतु प्रति कार्ड रु0 30/- शुल्क लगेगा। अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु 600 स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें निम्न स्थल भी सम्मिलित हैं:-

  • सभी मेडिकल काॅलेज
  • जिला/उप जिला चिकित्सालय
  • कलैक्ट्रेट
  • विकास खण्ड कार्यालय
  • नगर निगम/ पालिका/पंचायत
  • तहसील

अधिक जानकारी के लिए आयुष्मान हैल्पलाईन न0 104/14555 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड वृद्धा/विधवा/विकलांग पेंशन योजना

विभिन्न बीमारियों का इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या

बीमारीमरीज की संख्या
डायलिसिस133015
कैंसर27112
सीटी स्कैन, एम आर आई10043
मोतियाबिंद ऑपरेशन9346
फेफड़े का इलाज5277
गुर्दे की बीमारी का इलाज5426

जिलेवार गोल्डन कार्ड एवं लाभार्थियों की संख्या

जिलाकार्डलाभार्थीव्यय राशि
अल्मोड़ा2.3774399.44
बागेश्वर1.0132933.32
चमोली1.81013814.31
चंपावत0.9733824.35
देहरादून9.54108338157.19
हरिद्वार7.265692089.86
नैनीताल4.083171529.35
पौड़ी3.242756334.67
पिथौरागढ़1.8286597.44
रुद्रप्रयाग1.0957099.90
बिहारी2.912135731.75
यूएस नगर6.674311147.88
उत्तरकाशी1.691037716.81

अटल आयुष्मान योजना 2024 की पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना सूची (SECC List) में शामिल होना चाहिए।
  • इलाज के दौरान लाभार्थी को अपने साथ गोल्डन कार्ड, आधार कार्ड एवं एक वैध आईडी रखनी जरुरी है।

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • NFSA राशन कार्ड (वर्ष 2014-15)
  • MSBY कार्ड
  • अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में मुख्यमंत्री का पत्र
  • SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी.
  • राशन कार्ड
  • परिवार रजिस्टर नक़ल
  • वोटर आई डी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो Atal Ayushman Uttarakhand Yojana 2024 में आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले अपनी पात्रता की जांच करनी की होगी। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत “गोल्डन कार्ड” बनवाने हेतु लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए दो विधियों का प्रयोग कर सकते हैं, जो निम्नप्रकार है:-

मोबाइल ऍप के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब सर्च बॉक्स में अटल आयुष्मान योजना लिखकर सर्च करें।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एप प्रदर्शित होगा।
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड करें।
  • उसके बाद आप अपनी पात्रता जानने के लिए NFSA Ration Card, SECC 2011 ID, MSBY ID, EPIC ID का प्रयोग करें।
  • यदि आपका नाम उपरवर्णिंत कागजातों के आधार पर प्रदर्शित होता है तो आप जन सेवा केंद्र (CSC) जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से

लाभार्थी वेबसाइट के माध्यम से अपने परिवार की पात्रता निम्न प्रकार जान सकते हैं:-

atal ayushman uttarakhand yojana
  • वेबसाइट खलने के बाद होम पेज पर आपको “अपने परिवार की पात्रता जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
uttarakhand atal ayushman yojana
  • इस पेज में आपको निम्नानुसार विवरण दर्ज करना होगा।
  • सर्वप्रथम आर्थिक सामाजिक एवं जातीय जनगणना (SECC) 2011 में दर्ज अपने नाम एवं मोबाइल नंबर के आधार पर पात्रता चेक कर सकते हो।
  • यदि SECC के आधार पर पात्रता ज्ञात न हो तो, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) राशन कार्ड संख्या के आधार पर पात्रता चेक कर सकते हैं।
  • अंत में मुख्यमंत्री स्वास्थय बीमा कार्ड (MSBY) के आधार पर अपनी पात्रता चेक कर सकते है।
  • यदि NFSA Ration Card, MSBY Card No., SECC 2011 के आधार पर परिवार का विवरण ज्ञात नहीं हो पाता है, तो इस स्थिति में आप 2012 की वोटर लिस्ट आईडी संख्या के आधार पर अपना नाम सर्च कर सकते हो।
  • वोटर लिस्ट से अपना नाम सर्च करने के पश्चात यदि वेबसाइट पर आपके परिवार का विवरण प्रदर्शित होता है, तो उस विवरण में वर्णित NFSA ID अथवा MSBY ID अंकित होगी।
  • इस आईडी के आधार पर आप अपना व अपने परिवार का “गोल्डन कार्ड” बनवा सकते हो।
  • यदि लाभार्थी के परिवार का विवरण एप अथवा वेबसाइट के माध्यम से ज्ञात हो जाता है, तब आपको कहीं भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत नहीं है।

अटल आयुष्मान योजना 2024 में गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये?

  • इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए गोल्डन कार्ड होना जरुरी है।
  • आप सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC-Common Service Centre) में जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से (CSC-Common Service Centre) गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रतिकार्ड 30/- रूपए शुल्क लगेगा।
  • योजना का लाभ लेने हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य को गोल्डन कार्ड बनवाना होगा।

SECC/NFSA/MSBY/Voter ID के आधार पर परिवार का विवरण प्रदर्शित नहीं पर Voter List 2012 से “Golden Card” बनवाने की प्रक्रिया

यदि SECC/NFSA/MSBY/Voter ID के आधार पर आपके परिवार का विवरण प्रदर्शित नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में आपका या आपके परिवार के सदस्य का नाम “Voter List 2012” में है तो आपको अपने परिवार का गठन करना आवश्यक होगा, तभी गोल्डन कार्ड बन सकता है, ऐसी स्थिति में आपको निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी:-

  • मोबाइल एप अथवा वेबसाइट में दिए गए प्रविधान के अनुसार अपने परिवार का विवरण भरना होगा।
  • इसके साथ-साथ परिवार के सदस्यों के प्रमाण के तौर पर अभिलेख यथा परिवार रजिस्टर की नक़ल, राशन कार्ड की प्रति, अथवा अन्य कोई अभिलेख जिसमें परिवार के सदस्य का उसके मुखिया से सम्बन्ध प्रदर्शित होता है यथा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट इत्यादि जिसमे उसके पिता/पति/पत्नी का नाम दर्ज है अपलोड करना होगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS के माध्यम से रिफरेन्स नंबर मिलेगा, इसे संभाल कर रखे।
  • इसके जांच के उपरान्त परिवार का गठन स्वीकृत किया जाएगा।
  • परिवार का गठन स्वीकृत होने के बाद आपको SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • उसके बाद आप सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC – Common Service Centre) पर जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हो।

नोट: ऐसे परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु एक माह का समय लगेगा।

Empanelled Hospitals List चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Uttarakhand Atal Ayushman Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Empanelled Hospitals List” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
empalled hospital
  • इस पेज पर आपको हॉस्पिटल की लिस्ट दिखाई देगी।
  • आप इन सूच्चीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हो।

पैकेज और रेट्स देखने की प्रक्रिया (Packages & Rates)

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना कवर की गई बीमारियों की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “List of Diseases Covered” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
list of diseased covered
  • इस पेज पर आपको कवर की गई बीमारी की सूची दिखाई देगी।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो आप निम्नलिखित तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको अटल आयुष्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Beneficiary Complaint Box” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “शिकायत पंजीकरण फॉर्म” खुल जाएगा।
lodge grievance
  • इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे:-
    • नाम
    • मोबाइल
    • ईमेल
    • शिकायत का विषय
    • शिकायत का विवरण
    • कोड
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “जमा करें” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी।

दर्ज शिकायत की स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको State Health Authority Uttarakhand की ऑफिसियल वेबसाइट sha.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Grievance” के अंतर्गत आपको “Grievance Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा।
grievance status
  • इस पेज में आपको Greivance ID एवं Card Detail दर्ज करके “Show” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दर्ज शिकायत की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

Contact Us

Chief Executive Officer
State Health Authority Uttarakhand
Plot No. A1, IT Park
Sahastradhara Road, Dehradun, 248013
Helpline No.: 0135 – 2609522
Email ID: [email protected]

FAQs अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

उत्तराखंड अटल आयुष्मान क्या है?

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के निम्नवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को निःशुल्क एवं बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत कितने रूपए तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा है?

इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

Uttrakhand Atal Ayushman Yojana का लाभ राज्य के किन-किन परिवारों को मिलेगा?

इस योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा।

क्या अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा?

जी हाँ, अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

गोल्डन कार्ड के अंतर्गत कितने प्रकार की बीमारियों को अटल आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाएगा?

इस योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के माध्यम से 1350 प्रकार की बीमारियों को कार्ड के अंतर्गत कवर किया जाएगा।

उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड कौन कौन से हॉस्पिटल में चलता है?

अटल आयुष्मान उत्तराखंड कार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी हॉस्पिटल की लिस्ट हमने ऊपर लेख में साझा की है।

उत्तराखंड आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

उत्तराखंड आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर लेख में बताई है जिसे फॉलो करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

क्या हम परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

जी, हाँ इस योजना में सामजिक आर्थिक जाति जनगणना रिकॉर्ड के अनुसार परिवार के हर सदस्य के लिए आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

उत्तराखंड आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड, आवशयक दस्तावेज, परिवार पहचान पत्र आदि आवश्यक है।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: