भूलेख खसरा खतौनी मध्य प्रदेश | भूलेख खसरा खतौनी नक्शा ऑनलाइन मध्य प्रदेश | MP BHULEKH (LAND RECORDS) | MP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha in Hindi | MP भूलेख | MP Online Land Records | mpbhuabhilekh.nic.in
मध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नक्शा ऑनलाइन: प्यारे मध्य प्रदेश वासियों अब आप घर बैठे कंप्यूटर, या मोबाइल फ़ोन के माध्यम अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हो. मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने सभी जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए है. इस सुविधा से आप जमाबंदी, खसरा खतौनी नंबर, जमीन का नक्शा व अन्य सुविधाएं ऑनलाइन ही ले पाएंगे.
Table of Contents
- 1 MP Bhulekh 2021 | मध्यप्रदेश भूलेख
- 2 MP भूलेख मध्य प्रदेश भूलेख (Land Records), भू नक्शा in Hindi
- 3 मध्य प्रदेश MP भूलेख :ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल
- 4 मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देखें |Download MP Bhu Naksha
- 5 MP Bhulekh पर Public User पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- 6 मध्य प्रदेश खसरा/बी-1/नक्शा प्रतिलिपि (Khasra/B-1/Map Copy) कैसे प्राप्त करें?
- 7 शिकायत कैसे दर्ज करें?
MP Bhulekh 2021 | मध्यप्रदेश भूलेख
मध्यप्रदेश भूलेख ऑनलाइन सुविधा की मदद से अब आपको अपनी जमीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए पटवार घर, तहसील, आदि दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ऑनलाइन ही, अपनी जमीन का पूरा विवरण जान पाएंगे. इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे की कैसे आप अपनी जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन देख पाएंगे इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा
हालांकि भूलेख पहले भी तैयार किया जाता था, लेकिन पहले सारा काम कागजी होता था। कागज़ी कामों में सबसे बड़ी दिक्कत रिकॉर्डो के रखरखाव की होती थी, साथ ही जब किसी को अपनी भूमि का विवरण चाहिए होता था, तो वह तुरंत उपलब्ध नही हो पाता था। लेकिन अब भूलेख पोर्टल के आ जाने से आप अपने जमीन का ब्यौरा तुरंत ऑनलाइन निकलवा सकते हैं।
MP भूलेख मध्य प्रदेश भूलेख (Land Records), भू नक्शा in Hindi
MP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha – पहले जमीन संबधी रिकॉर्ड, खसरा खतौनी प्राप्त करने, जमाबंदी आदि प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. मध्यप्रदेश जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए पहले फॉर्म भरना, जमा करना, तब जाके जमीनी रिकॉर्ड प्राप्त होता था. ये प्रक्रिया काफी मुश्किल थी.
इस समस्या से निजात पाने के लिए राजस्व विभाग ने मध्य प्रदेश के लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए है. अब आप ऑनलाइन ही अपनी जमीन सम्बन्धी रिकॉर्ड चेक कर सकते हो. MP के जमीनी रिकार्ड्स का कम्प्यूटरीकरण हम सब के लिए बहुत फायेदमंद है साथ की विभाग को अब जमीन सम्बन्धी जानकारियां रखने में आसानी होगी.
हमारे पाठकों में से जो मध्य प्रदेश के हैं उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल है। इसलिए अंत तक पढ़े। इसमे हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप मप्र खसरा खतौनी भूलेख ऑनलाइन 2021 को देख सकते हैं घर बैठे, और अपने भूलेख को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी देखें >>> PM Kisan Mandhan Yojana – आवेदन करें और पाएं 36000 रूपए सालाना
MP भूलेख ऑनलाइन प्रणाली के लाभ
- जमीन का विवरण देखने के लिए अब मध्यप्रदेश वासियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.
- सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
- इससे चोर बाज़ारी और भ्रष्टाचार कम होगा.
- मध्य प्रदेश के लोग खसरा नंबर डालकर जमीन का सारा विवरण ऑनलाइन ले पाएंगे.
Also See: PM Awas Yojana List 2020-21
मध्य प्रदेश MP भूलेख :ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल
ऑनलाइन खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त की आधिकारिक वेबसाइट (https://mpbhulekh.gov.in/) पर जाएँ.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद “Free Services” पर क्लिक करें|
- अब आपको MP भूलेख पोर्टल पर मिलने वाली सभी मुफ्त ऑनलाइन सुविधाओं की सूची दिखेगी
- अब आपको खसरा/B-1/Map Copy लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। प्रार्थी खसरे का विवरण भू स्वामी के नाम से या फिर खसरा संख्या भर कर देख सकता है।
- इस पेज पर मांगी गयी सभी जानकारी को भरें.
- सारी जानकारी भरने के बाद See Details पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा. सबसे आखिरी कॉलम पर क्लिक करके आप जो चाहें जानकारी ले सकते हैं | इसके लिए आपको खसरा, B1 या नक्शा पर क्लिक करना होगा
- इस सेक्शन में हम खसरा की बात कर रहे हैं. अब आप खसरा लिंक पर करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमे खसरे की पूरी जानकारी दिखाई देगी. आप इसे प्रिंट भी कर सकते है.
मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देखें |Download MP Bhu Naksha
अब हम बात करेंगे की मध्यप्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करना है.
- नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “फ्री सर्विसेज” लिंक पर क्लिक करिये और फिर भू नक्शा लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना जिला,तहसील,रा. नि. मं,पटवारी हल्का और ग्राम चुने |
- अब उस क्षेत्र का पूरा नक्शा आपको ऑनलाइन दिखेगा
इस प्रकार आप बड़ी आसानी मध्यप्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन देख पाओगे.
MP Bhulekh पर Public User पंजीकरण करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Public User” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको “Register Public User” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करके अंत में “पंजीकृत करें (Register)” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा.
भू-अभिलेख प्रतिलिपि (Copy of Land Record) देखने की प्रक्रिया
- मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रतिलिपि देखने के लिए सर्वप्रथम मध्यप्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Public User” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- यहाँ पर आपको “भू-अभिलेख प्रतिलिपि” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- यहाँ पर आपको यूजरनेम, डिपार्टमेंट, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एमपी भू-अभिलेख के प्रतिलिपि देख सकते हैं.
भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड कैसे करें ?
- मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम भू-अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Public User” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको “भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
- लॉगिन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप भू अभिलेख की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते हैं।
व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation) देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम मध्यप्रदेश भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Public User” के बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको “व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने Diversion Intimation खुलकर आ जाएगा।
राजस्व भुगतान (Revenue Payment) की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पर उपस्थित “Public User” के बटन पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “राजस्व भुगतान” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यूजर नेम एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन होने के बाद आप आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर राजस्व भुगतान की जानकारी खुलकर आ जायेगी.
वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge) करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम एमपी भूलेख (MP Bhulekh) की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर उपस्थित विकल्प “Public User” पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक के बाद अगले पेज में आपको “वॉलेट रिचार्ज” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- लॉगिन होने के लिए यूजर नेम, डिपार्टमेंट, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करें एवं सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वॉलेट रिचार्ज खुलकर आ जाएगा।
मध्य प्रदेश खसरा/बी-1/नक्शा प्रतिलिपि (Khasra/B-1/Map Copy) कैसे प्राप्त करें?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Free Services” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर आपको ” खसरा/बी-1/नक्शा प्रतिलिपि Khasra/B-1/Map Copy” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपसे पूछी गयी जानकारी जैसे: जिला, तहसील, पटवारी हल्का, गाँव, भू-स्वामी या खसरा संख्या किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर “विवरण देखें” पर क्लिक करें.
- अब आप मध्य प्रदेश भू-नक्शा, खसरा, और बी-1 डाउनलोड कर सकते हो.
शिकायत कैसे दर्ज करें?
यदि आपको मध्य प्रदेश भू-अभिलेख या खसरा, बी-1 के संबध में कोई शिकायत है तो आप निचे दिए गए तरीके को अपनाकर अपनी शिकयत दर्ज करा सकते हो.
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट पर आपको “Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद “शिकायत फॉर्म” खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही भरकर “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
शिकायत की स्थिति कैसे देखें?
शिकायत की स्तिथि देखने के लिए निम्न तरीके को फॉलो करें:-
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- होम पेज पर उपलब्ध विकल्प “Grievance” पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “शिकायत/सुझाव ट्रैक पर” क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको “शिकायत संख्या/मोबाइल नंबर” डालकर “खोजे” पर क्लिक करें.
- अब आप शिकायत की स्थिति जान पाओगे.
मप्र भूलेख पोर्टल के संपर्क सूत्र (Contact Details of MP Bhulekh Portal)-
- भूमि अभिलेख कार्यालय पता: – आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मोती महल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश (474-007)
- संपर्क नंबर: – (0751) 2441-200
- फैक्स नंबर: – (0751) 2441-202
- ईमेल आईडी: – [email protected]
- Toll-free Helpline Number: 1800-233-6763