Jan Dhan Yojana – भारत इस वक़्त कोनोरा महामारी के संकट से घिरा हुआ है इसके चलते हुए केंद्र सरकार ने भारतवासियो के लिए राहत पैकेज देने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत 1. 70 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे| सरकार द्वारा अलग अलग स्कीम के माध्यम से यह राशि जनता के खातों में पहुंचाई जाएगी|
मोदी सरकार द्वारा जनधन खातों में देश की करीब 20 करोड़ महिलाओ को 500-500 रेपी की राशि जमा कराई गयी है|
Show Contents
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
सरकार ने प्रधान मंत्री जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) का शुभारम्भ 15 अगस्त 2014 को किया था इस योजना के अन्टेर्गर करीब 38 करोड़ खाते खोले जा चुके है|अगर आपने अभी तक जन धन खाता नहीं खुलवाया है तो आप अभी भी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है|
मिलेगा 1.30 लाख रु का लाभ पीएम जन धन योजना के तहत
Latest Update : प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Jan Dhan Scheme ) भारतवर्ष में लागु सभी सरकारी योजनाओ में से सबसे अधिक लाभकारी और मत्वपूर्ण स्कीम है इसके अंतर्गत खाताधारकों का बीमा भी कवर किया जाता है ऐसे में लगभग, प्रत्येक आदमी को जन धन योजना में 1.30 लाख रु का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
ऐसे डाउनलोड कर सकते है ऑनलाइन फॉर्म
कोरोना बीमारी के चलते लॉकडाउन लागू किया जा चूका है जिसके कारण बैंको का काम भी प्रभावित हुआ है लेकिन फिर भी बैंको में जरुरी कार्य समय पर पुरे किये जा रहे है| अगर आपको जन धन खता खुलवाना है तो आप आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और जन-धन खाते का ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा|
जन धन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपको बैंक में जाकर सबमिट करना होगा| बैंक जल्द ही आपका खाता ओपन कर देगा अगर आपके द्वारा दी गयी सारी जानकारी सही है|
खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज है जरुरी
आप अपने मनपसंद बैंक में जन धन खाता ( Jan Dhan Account )खुलवा सकते है इसको खुलवाने के लिए आपको अपने जरुरी दस्तावेज बैंक में जमा करवाने होंगे जैसेकि पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड में से कोई भी आईडी प्रूफ के सबमिट कराया जा सकता है|
आपको ये सेवाएं मिलेंगी
आपका जन धन खाता ओपन होने के बाद आपको Rupey ATM कार्ड मिलेगा इसके साथ ही आपको 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जायेगा इन सबके अलावा केंद्र सरकार की सारी योजनाओ का लाभ जन धन खातों में दिया जायेगा आपकी धनराशि सीधे jan dhan account में जमा होगी|
Pan Card Download Online – कैसे करे Original Pan Card डाउनलोड सिर्फ एक मिनट में
लॉकडाउन के समय में जन धन खाता कैसे खुलवाये? Jan Dhan Bank Account Apply Online
महिलाओं के खाते में आएंगे 500-500 रुपये, जानिए कैसे निकाले जन धन खाते से पैसे?