PM Awas Yojana: दोस्तों, हर किसी का अपनी ज़िंदगी में यह सपना होता है की, उसके पास स्वयं का निजी मकान हो. लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति या अन्य कारणों के चलते कई लोग अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये आप अपना घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी को पहला घर लेने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है.
Show Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना | PM Awas Yojana
आप पीएम आवास योजना के तहत घर खरीदने के लिए ऋण (Loan) ले सकते है. जिसमे लोन पर सब्सिडी यानी छूट मिलती है. इसमें दी जाने राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है, इसलिए लाभार्थी का बैंक में खाता होना आवश्यक है, और आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) की तिथि बढ़ा दी है. ऐसे में यदि आप भी होम लोन के अंतर्गत सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो आपको निम्न शर्तों को पूरा करना होगा.
यह भी पढ़ें >>> ऐसे चेक करें PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पैसा मिला या नहीं
PM Awas Yojana से जुडी शर्तें
- आवेदक के पास पहले से स्वयं का पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
- आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख रूपए से 18 लाख रूपए के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदन परिवार की महिला के नाम से करना होगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ
इस योजना के तहत घर खरीदने के लिए लिए गए लोन के ब्याज पर सब्सिडी मिलती है. इस योजना के तहत लाभार्थी को अधिकतम 2.67 लाख रूपए सब्सिडी मिलती है. जिनकी सालाना आय 12 लाख रूपए है उन्हें 9 लाख रूपए के होम लोन पर 4 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. तथा जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रूपए है उन्हें 12 लाख रूपए के होम लोन पर 3 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है.
PM Awas Yojana में ऐसे करें आवेदन
- प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ लेने के लिए आपको PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर विजिट करें.
- यदि आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 विकल्पों पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा.
- अब आपको पहले कॉलम में आधार नंबर व दुसरे कॉलम में अपना नाम डालें.
- इसके बाद PM Awas Yojana Application Form खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स यानि अपना नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी भरनी होगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद निचे बने एक बॉक्स पर क्लिक करें. जो आपकी जानकारी के सही होने को प्रमाणित करेगा.
- ऐसा करते ही एक कैप्चा कोड आएगा इसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप पीएम आवास योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें >>> ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम देखें
PM Awas Yojana लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम
यदि आप पीएम आवास योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद “stakeholders” सेक्शन में जाकर IAY/Beneficiary पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आप अपना नाम पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची में (PM Awas Yojana Beneficiary List) में चेक कर सकते हो.
- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो “Advance Search” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में पूछी गयी सभी डिटेल्स जैसे: राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लाभार्थी सूची आ जायेगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
Isme minimum salary 6-12lac per year ke liye scheme h, par jinki is se kam hai jo majduri karte hai ya private job karke 8000 p/m salary kamate hai unke liye kya sceme hai,
Please mere question ka jawab jarur dijiyega.
Thank you.
अगर आप गांव में रहते है तो प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते है|
धन्यवाद
Meri salary 3 lakh 50 hajaar hai salana incom hai main sarkari jaab karta hun
Mere question ka jawaab dein please zila shahjahanpur up
Vijay sharma adetey never nathmalpur gorakhpur
Vijay sharma address 19 0 adetey never nathmalpur gorkh nath tepel gorakhpur pin code 273015
सर मेरा घर नहीं है सर कर दीजिए
महोदय मैने दि0-24-12-2021को सरकार आपके द्वार में आवास के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र लिखा था लेकिन इसका क्या हुआ कुछ पता नहीं चल पा रहा है।कृपया इस गरीब की मदद करें अति कृपा होगी।
शम्भु शर्मा विश्वकर्मा
ग्राम पोस्ट-मझिगांवा
थाना-भवनाथपुर, जिला-गढ़वा(झारखंड)
पिन कोड -822120 मो0-8084019359