पीएम किसान FPO योजना ताज़ा खबर – केंद्र सरकार का बड़ा फैसला अब देश के किसानो को मिलेंगे 15 लाख रूपए की आर्थिक मदद, अब किसान खरीद सकेंगे आधुनिक कृषि उपकरण ( PM Kisan FPO Scheme ) के अंतर्गत.
PM Kisan FPO Yojana: किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र एवं राज्य स्तर पर कई प्रकार की योजनाएं (Scheme For Farmer) चलाई जा रही है. इसी प्रकार किसानों के आर्थिक हालातों को सुधारने एवं आय को दोगुना करने एवं कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की और से पीएम किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Yojana) चलाई जा रही है.
इस योजना के अंतर्गत किसानों के संगठन को खेती-किसानी के लिए केंद्र सरकार की और से 15 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ताकि किसान कृषि उपकरण, खाद, बीज, एवं उर्वरक आसानी से खरीद सके. पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है, तथा इस योजना का लाभ किस प्रकार ले सकते है, आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
Table of Contents
PM Kisan FPO Yojana: किसानों को मिलेगी 15 लाख रूपए की आर्थिक मदद, कृषि उपकरण खरीदने समेत ये होंगे फायदे
क्या है पीएम किसान एफपीओ योजना
एफपीओ (FPO) से तात्पर्य किसान उत्पादन संगठन से है. पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक कृषि कम्पनी (Agriculture Company) बनानी होगी फिर संगठन को अपने साथ किसानों को जोड़ना होगा.
यदि संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है तो कम से काम 300 किसानों को अपने साथ शामिल करना होगा. यदि संगठन पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य करता है तो संगठन को अपने साथ 100 किसानों को जोड़ना होगा. किसान उत्पादन संगठन का कम्पनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है, तभी सरकार द्वारा दी जाने वित्तीय सहायता प्राप्त होगी.
योजना से जुडी ख़ास बातें
- पीएम किसान एफपीओ योजना के अंतर्गत संगठन से जुड़े किसानों को कृषि उपकरण, खाद, बीज, उर्वरक आदि खरीदने में आसानी होगी.
- इस योजना से कृषि विकास को बढ़ावा मिलेगा.
- योजना के तहत सरकार ने वर्ष 2024 तक 6865 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है.
- किसान उत्पादन संगठन को कम्पनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.
- योजना (PM Kisan FPO Scheme) के अंतर्गत सरकार किसान संगठनों को तीन साल के भीतर आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी.
- योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं, हालांकि रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक दिशानिर्देश जारी नहीं किये गए हैं, सरकार जल्द ही इसे शुरू करेगी.
पीएम किसान एफपीओ स्कीम के फायदे
- इस स्कीम का लाभ देश का कोई भी किसान उठा सकते है.
- योजना के माध्यम से किसानों को कृषि उपकरण, खाद, बीज, एवं दवाई खरीदना आसान होगा.
- इस योजना के तहत किसान उत्पादन संगठनों को वह सभी लाभ होंगे जो एक कंपनी को होते हैं.
- इस स्कीम (PM Kisan FPO Yojana) के अंतर्गत किसान उत्पादक संगठनों को तीन साल के भीतर 15 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी.
आवश्यक दस्तावेज
- देश के हर किसान के पास वोटर आईडी के रूप में पहचान पत्र होना जरुरी है।
- अन्य रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।
पीएम मोदी सरकार द्वारा 4496 करोड़ रु का निवेश किया जायेगा जिसमे विभिन्न सगठनो को 1500000 रुपए राशि की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
PM Jan Dhan Yojana Helpline Number: एक कॉल पर पाएं जन-धन योजना से जुडी सभी जानकारी
Indira Gandhi Pension Yojana Apply : जानिए इस योजना के बारे में, कैसे करें आवेदन