बड़ी खबर – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त किसानो कब मिलेगी – PM Kisan Yojana 6 Kist 2000रु
किसान योजना बड़ी खबर – किसानो के खाते में पीएम किसान योजना की छठी किस्त कब तक आएगी (Kisan Samman Nidhi Ki 6th Kist Kab Ayegi)? मई माह के पहले सप्ताह में आ जाएगी पीएम किसान योजना की 2000 रु की छठी किस्त, विस्तृत जानकारी के लिए पूरा पढ़े –
Show Contents
- PM किसान योजना की छठी किस्त कब मिलेगी? (6th kist pm kisan yojna)
- लाखों किसानों को नहीं मिल रहा है पीएम किसान योजना का लाभ – ये करें
- अब खेती नहीं करने वाले किसान भी ले पाएंगे किसान योजना का लाभ
- पीएम किसान योजना में अब तक कुल कितने किसानों को लाभ मिला ?
- किसान योजना छठी किस्त जारी -किसान ऐसे देखें ऑनलाइन अपने मोबाइल में
PM किसान योजना की छठी किस्त कब मिलेगी? (6th kist pm kisan yojna)
PM किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त कब तक मिलेगी ( 6th Kist Kab Tak Aaygi PM Kisan Yojna Ki ) – Kisan Yojana Latest News June 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसान योजना की शुरुवात दिसंबर 2018 में करी थी और फरवरी 2019 से देश भर के किसानो को पहली किश्त की राशि सीधे बैंक अकाउंट में जमा हुई थी जिसमे लगभग 8 करोड़ किसानो को इसका फयदा हुआ था| इसके साथ ही दूसरी किश्त का लाभ करीब 2 करोड़ किसानो को हुआ|
ऐसे ही तीसरी और चौथी किश्त की राशि प्राप्त करने वाले किसानो की संख्या करीब 10 करोड़ किसानो हुआ है अब देश कोरोना वायरस की वजह से लोखड़ौन है और किसानो की आर्थिक स्थिति देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान योजना की पांचवी क़िस्त के 2000रुपए की रकम बैंक खाते में भेज दी गयी है|
अब सभी किसान भाइयो को pm किसान योजना की 6वी क़िस्त का इंतज़ार है तो आपको बता दे की प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना की छठी क़िस्त की राशि आपके खाते में आने वाली है|
किसान हो तो जरूर देखे PM किसान लाभार्थियों को 15000 रूपये सालाना मिलेंगे
Topic – | प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना छठी क़िस्त |
Benefit – | देश के सभी किसानो को PM Kisan Yojana का लाभ मिलेगा |
खाते में आएगी? | मई महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में |
पीएम किसान योजना छठी किस्त 2000रु
देश की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए केंद्र सरकार ने बैठक बुलवाई है और किसानो को जल्दी लाभ देने का निर्णेय लेने पर काफी जोर दिया गया है हमारे सूत्रों के अनुसार स्वबीनाथं रिसर्च फाउंडेशन ने किसानो की आर्थिक लाभ तुरंत रूप से मिलना चाहिए नहीं तो उनकी खेती पर प्रभाव पड़ेगा इस बीच पीएम किसान योजना की छठी क़िस्त किसानो को मई महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी
PM Kisan Samman Nidhi List | किसान योजना लिस्ट 2020
लाखों किसानों को नहीं मिल रहा है पीएम किसान योजना का लाभ – ये करें
जी हां, Pm किसान योजना का लाभ अभी भी बहुत से किसानो को नहीं मिल पा रहा है
केंद्र सरकार किसानो को पीएम किसान योजना के तहत लाभान्वित कर रही है जिन्होंने इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था और उनके रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर लिए थे| लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जिनको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है जिनके कई कारण हो सकते है या तो आवेदन करते समय कोई गलती हो गयी हो या आपके आधार कार्ड की डिटेल्स बैंक अकाउंट से मैच नहीं होती हो| इसके लिए हाल ही में सरकार ने Pm किसान योजना में आवदेन स्टेटस चेक करने का ऑप्शन भी डाल दिया है इसके साथ ही किसान योजना एप्प भी लांच कर दिया गया है
ऐसे चेक करें PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पैसा मिला या नहीं
अब खेती नहीं करने वाले किसान भी ले पाएंगे किसान योजना का लाभ
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में किसानो के हितो की रक्षा करते हुए lockdown के चलते रहत निर्णेय लिया है और इसके तहत सभी किसानो को 2000 रु की राशि देने का फैसला किया है अब Pm किसान योजना की छठी किश्त का लाभ मिल सकेगा जिनके पास कृषि योग्य भूमि है चाहे वह उस जमीन पर खेती करे या नहीं|
इसका मतलब अब 15 लाख से ज्यादा किसानो को छठी किश्त का लाभ मिल जायेगा|
जरूर पढ़कर लाभ उठाये – Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana 2020
पीएम किसान योजना में अब तक कुल कितने किसानों को लाभ मिला ?
PM Kisan yojana का लाभ अब तक करीब 30,35,81,862 किसानों ने लिया है|
किसान योजना का लाभ | Total |
पहली किस्त में लाभार्थीयों की संख्या | 8,84,88,934 |
2nd किस्त लाभार्थी | 9,83,33,014 |
3rd installment लाभार्थी | 10,54,00,581 |
4th किस्त लाभार्थीयों की संख्या | 8,44,54,421 |
5th किस्त लाभार्थी | 7,15,13,453 |
किसान योजना छठी किस्त जारी -किसान ऐसे देखें ऑनलाइन अपने मोबाइल में
कुछ किसान भाइयों के अभी तक अकाउंट में एक भी किस की राशि जमा नहीं हुई है ऐसे में उनको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए जिसमें ना पता चले कि उनकी लिस्ट में नाम है या नहीं अगर नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप नजदीकी मित्र केंद्र में जाकर अपना एडिट कर सकते हैं इसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे|
pm किसान योजना का मोबाइल अप्प डाउनलोड कर राशि देख सकते है –
- PM-Kisan योजना Mobile App डाउनलोड करे- Click Here
- Beneficiary Status पर Click करें
- अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर , और Get Details पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल में pm kisan yojana की सारी जानकारी दिख जायेगी की खाते में छठी किस्त आई है या नही|
प्रधानमंत्री किसान योजना Contact नंबर यहा देखें – PM-Kisan Helpline No। 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
पीएम किसान mobile नंबर | Click Here |
प्रधानमंत्री किसान योजना 2020 | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | Click Here |