Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Gas Subsidy Kaise Check Kare – ऐसे चेक करे अपने गैस कि सब्सिडी आपके खाते में मिला या नहीं

प्रिय पाठकों, आप सभी को नमस्कार आज इस लेख के माध्यम से आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि गैस की सब्सिडी अपने खाते में आई है या नहीं कैसे चेक करते है, इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप बता जाएगा। तो आइए बात करते हैं गैस की सब्सिडी कैसे चेक की जाती है।

यह भी देखें >>> गैस सब्सिडी आपके अकाउंट में आई या नहीं? मोबाइल उठाएं, घर बैठे मिनटों में पता लगाएं

Gas Subsidy Kaise Check Kare

Gas Subsidy Check Kare (गैस सब्सिडी चेक करे)

बता दे गैस से संबंधी समस्या के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है इस पोर्टल का नाम http://mylpg.in/ है। आप कोई भी सिलेंडर उपयोग करते है, आपको इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपने गैस की सब्सिडी खाते में आई है, या नहीं, चेक कर सकते है। निचे आप देख सकते है:-

यह भी देखें:-

Gas Subsidy Online Check Kare:- सबसे पहले आपको http://mylpg.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा। होम पेज ओपन होने के बाद, आपके राइट साइड में 3 सिलेंडर दिखाई देंगे, जिसमें आपको अपने सिलेंडर का चुनाव करना है।

Gas Subsidy Step 1
Gas Subsidy Step 1

जैसे कि यदि आपका bharat gas का उपयोग कर रहे है तो bharat gas के सिलेंडर पर क्लिक करना है। यदि आप HP Gas का उपयोग कर रहे है तो HP Gas के सिलेंडर पर क्लिक करना है।

चुनाव करने के बाद, आपको सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आपको Give your feedback online विकल्प का चुनाव करना है।

Gas Subsidy Step 2
Gas Subsidy Step 2

Give your feedback online विकल्प का चुनाव करने के बाद, आपको सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें आपके कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर जोकि आपके गैस पासबुक में दिया हुआ है, उसे दर्ज करना है।

Gas Subsidy Step 3
Gas Subsidy Step 3

मोबाइल में डालने के बाद, आपको नीचे की तरफ आना है, उसमें आपको Feedback Type पर क्लिक करना है। अब आपको Query क्वेरी ऑप्शन पर क्लिक करना है। Query ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

Gas Subsidy Step 4
Gas Subsidy Step 4

जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने गैस की सब्सिडी, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या के आखरी अंक, सब्सिडी की राशि आई है या नहीं, अभी की जानकारी मिल जाएगी।

Gas Subsidy Step 5
Gas Subsidy Step 5

इस तरह आप घर बैठे अपने गैस कनेक्शन की सब्सिडी चेक कर सकते है। उम्मीद करते हैं, आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों परिवार के अन्य लोगों के साथ जानकारी को शेयर करें, ताकि वह गैस की सब्सिडी घर बैठे चेक कर सकते है।

नए गैस कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें?

जो उम्मीदवार नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ हम कुछ स्टेप्स बताने जा रहें हैं, जिन्हे फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सर्प्रथम आप http://mylpg.in/ वेबसाइट पर विजिट करें.

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Bharatgas, HP, Indane तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.
आप जिस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं. उस पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.

इस पेज पर आपको “Apply for New Connection Online” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा.

इस पेज पर आपको “State” और “District” का चयन करके “Show List” के बटन पर क्लिक करना हैं.
जैसे ही आप “Show List” पर क्लिक करोगे “Distributor” की लिस्ट आ जायेगी.

अब आपको अपने नज़दीकी डिस्ट्रीब्यूटर के नाम के आगे सेलेक्ट के ऑप्शन पर टिक करें और continue के ऑप्शन पर क्लिक करें.
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया गैस कनेक्शन हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें.
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इस प्रकार आप आसानी नए गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: