Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – digitalgujarat.gov.in

Digital Gujarat Portal Online Registration, Digital Gujarat Portal, Digital Gujarat Portal Scholarship Status, डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Digital Gujarat Portal Citizen Registration, Digital Gujarat Helpline Number

Digital Gujarat Portal Online Registration: गुजरात सरकार ने अपने नागरिकों की सुविधा के लिए “डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन” नाम से एक पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से गुजरात के नागरिक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं और विभिन्न सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे उठा सकते है. इस आर्टिकल में हम “Digital Gujarat Online Portal” के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. इस पोर्टल की मदद से आप कौन-कौन से सेवाओं का लाभ उठा सकते है, यह जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

डिजिटल गुजरात पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Digital Gujarat Portal Online Registration

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. इससे लोग घर बैठे सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते है. राज्य के नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, उन्हें सभी सरकारी विभागों तथा अन्य सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सके इसके लिए गुजरात सरकार ने “डिजिटल गुजरात पोर्टल” लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक कई सुविधाएं जैसे : गुजरात राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डिजिटल गुजरात पोर्टल द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाएं | Online Services Offered By Digital Gujarat Portal :-

डिजिटल गुजरात पोर्टल के माध्यम से आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हो :-

  • नए/डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन
  • राशन कार्ड सदस्य अभिभावक के लिए आवेदन
  • राशन कार्ड में नाम का जोड़/नाम हटाना
  • मूलनिवासी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
  • वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र [पंचायत]
  • केंद्र सरकार के लिए नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान प्रमाण पत्र
  • फसल सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण
  • उच्च शिक्षा योजना/फैलोशिप योजना
  • अनुसंधान छात्रवृत्ति
  • डिजिटल गुजरात स्कालरशिप

Some Other Various Digital Gujarat Portal Services

  • PAN Card
  • Digital Locker
  • Election ID
  • Vehicle Registration Details
  • Latest GSEB Exam Results
  • Aadhar Card
  • AnyRoR
  • gARVI-Registered Documents and Jantri Rates
  • Property cards
  • Citizen Services
  • Digital Gujarat Registration
  • Employment Services
  • Revenue Services
  • Panchayat Services
  • Students Corner
  • Tourism

डिजिटल गुजरात पोर्टल के लिए ऑनलाइन सेवा वितरण के स्टेप्स

  • नागरिक – कॉमन सर्विस पोर्टल https://www.digitalgujarat.gov.in/ पर जाएं
  • ऑनलाइन पंजीकरण Online Registration – यूआईडी प्रमाणीकरण ईमेल एसएमएस सत्यापन मूल विवरण अपलोड दस्तावेज़
  • सेवा अनुरोध Service Request- सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • भुगतान करें Make Payment – ऑनलाइन भुगतान सुविधा
  • अनुमोदन प्रक्रिया Approval Process – अपलोड किए गए दस्तावेजों का सत्यापन और नागरिक द्वारा प्रदान किए गए अन्य विवरण
  • सेवा वितरण Service Delivery– डाक वितरण काउंटर के माध्यम से सेवा वितरण

डिजिटल गुजरात ऑनलाइन पोर्टल के तहत पंजीकरण कैसे करें?

दोस्तों उपरवर्णिंत विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, तथा डिजिटल गुजरात की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. दोस्तों यहाँ हम आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, इसकी प्रक्रिया बताने जा रहे है :

  • सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट: https://www.digitalgujarat.gov.in/
  • आधिकारिक पोर्टल ओपन होने के बाद “login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा. जिसमे आपको नीचे दिख रहे ‘Click For New Registration (Citizen)‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरण जैसे : Aadhaar No, Date of Birth, Mobile Number, Email ID, Password, Re-enter Password, Enter Security Code भरना होगा.
  • सभी विवरण भरने के बाद आपको नीचे ‘Save’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार इस प्रक्रिया को फॉलो कर आपका “डिजिटल गुजरात पोर्टल” पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

डिजिटल गुजरात पोर्टल @ digitalgujarat.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्प्रथम आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “login” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Digital Gujarat Login हो सकते हो.

डिजिटल गुजरात पोर्टल से स्कालरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया | Digital Gujarat Scholarship 2020 21

इच्छुक अभ्यर्थी जो छात्रवृत्ति (Scholarship) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है.
digital gujarat portal scholarship
  • लॉगिन होने के बाद आपको “Scholarship” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद SC, ST, SEBC, Higher Education, Social Defence की छात्रवृत्ति की जानकारी आपके सामने खुल जायेगी.
  • अब आप जिस छात्रवृत्ति श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
  • अब आपने जिस श्रेणी पर क्लिक किया है उसके अंतर्गत संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की सूची खुल जायेगी.
scholarship list
  • अब आप जिस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
digital gujarat scholarship
  • इस पेज में आपको भाषा का चयन करना है उसके बाद दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
  • अब आपको “Continue to Service” बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करना है.
  • अब आपको फोटो एवं सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करना है.
  • सभी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप डिजिटल गुजरात पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हो.

डिजिटल गुजरात हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको इस पोर्टल से सम्बंधित कोई भी समस्या या सुझाव है तो आप 1800-233-5500 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो.

Important Link

Widow Certificate (Panchayat) (Rural)Download Form
Removal of Name from Ration CardDownload Form
Religious Minority Certificate (Panchayat) (Rural)Download Form
Domicile CertificateDownload Form
Senior Citizen CertificateDownload Form
Character CertificateDownload Form
Religious Minority CertificateDownload Form
Widow CertificateDownload Form
Non-Creamy layer Certificate For Gujarat GovernmentDownload Form
Application for New Ration CardDownload Form
Application for Ration Card Member guardianDownload Form
Non-Creamy layer Certificate For Central GovernmentDownload Form
ST Caste Certificate (Panchayat) (Rural)Download Form
ST Caste CertificateDownload Form
Income CertificateDownload Form
Income certificate (Panchayat) (Rural)Download Form
Farmer CertificateDownload Form
Socially & Educationally Backward Class CertificateDownload Form
Change in address and other details in Ration CardDownload Form
Application for Varsai CertificateDownload Form
Unreserved Caste Certificate (WithOut Income)Download Form
Unreserved Caste Certificate(Panchayat-WithOut Income) (Rural)Download Form
Eligibility Certificate for Economically Weaker Sections (With Income)Download Form
Eligibility Certificate for Economically Weaker Sections (Panchayat-With Income) (Rural)Download Form
Income and Assets Certificate of Economically Weaker Sections from Central GovernmentDownload Form
SC Caste Certificate (Panchayat) (Rural)Download Form
SC Caste CertificateDownload Form
Application for Duplicate Ration CardDownload Form
Application for Separate Ration CardDownload Form
Addition of Name in Ration CardDownload Form
COVID-19 Lockdown Exemption Pass for Movement out of GujaratDownload Form
Pass for coming to Gujarat from other statesDownload Form
Registration for the issuance of Ex-Servicemen Identity CardDownload Form
Online Registration for Organising Marriage FunctionDownload Form
Nomad-Denotified Caste CertificateDownload Form
Non-Creamy layer Certificate For Gujarat Government (Panchayat) (Rural)Download Form
VF6 ENTRY DETAILSDownload Form
VF7 SURVEY NO DETAILSDownload Form
VF8A KHATA DETAILSDownload Form
For Candidates admitted at SPIPA & RTC’s for preparation of preliminary exam of the Civil Services Examination conducted by UPSC (Monthly Stipend)Download Form
For Candidates who have cleared preliminary exam of the Civil Services Examination conducted by UPSC & qualified for UPSC CSE MainsDownload Form
For Candidates who have cleared Mains Examination of Civil Services Examination conducted by UPSC & selected for final personality testDownload Form
For Candidates who are finally selected in All India Civil Services
Socially & Educationally Backward Class Certificate (Panchayat) (Rural)
Download Form
Socially & Educationally Backward Class Certificate (Panchayat) (Rural)Download Form

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: