Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Is Mrunal Thakur Dating Badshah? क्या वाकई मृणाल डेट कर रही हैं बादशाह को? लोगो ने कहा, लंगूर के हाथ अंगूर!!

Is Mrunal Thakur Dating Badshah: अब इन दिनों मृणाल और बादशाह के डेट की ख़बरें उड़ रही है. दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों किसी पार्टी में से निकलते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स उनसे सवाल कर रहे है कि क्या दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है इतना ही नही लोगो ने तो कमेंट में ये तक कह डाला कि लंगूर के हाथ अंगूर तो आइये जानते है क्या है पूरी खबर.

Is Mrunal Thakur Dating Badshah

जैसा कि आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर एक बॉलीवुड अभिनेत्री है और बादशाह के बारें में तो ज्यादातर सभी लोग जानते होंगे जो कि रैपर है जिन्होंने अपने रैप सोंग्स से लोगो के दिलों में जगह बनाई है.

अब इन दोनों सितारों को लेकर चर्चाएँ है कि ये आपस में एक दुसरे को डेट कर रहे है. अभी कुछ दिन पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया था जिनमे मृणाल ठाकुर और बादशाह भी शामिल थे.

Mrunal and Badshah

जब पार्टी ख़त्म हुई तो दोनों को एक दुसरे के साथ हाथ पकडे हुए बाहर निकलते हुए देखा गया जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की ख़बरें उड़ने लगी है. पार्टी में मृणाल ने ऑलिव ग्रीन कलर का एथनिक लुक पहना था और बादशाह को ब्लैक कलर के ऑउटफिट में देखा गया जिसमें वो काफी आकर्षक लग रहे थे.

इतना ही नही पार्टी के बाद मृणाल ने अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बादशाह और शिल्पा शेट्टी के साथ खडी है और बादशाह ने इस पोस्ट को अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट भी किया.

बादशाह ने मृणाल संग डेट को लेकर तोड़ी चुप्पी

फेमस रैपर बादशाह ने मृणाल के संग उड़ रही डेट की अफवाहों को लेकर अपनी चुप्पी को तोडा है. बादशाह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा है कि ‘तू समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है’.

इसके अलावा उन्होंने एक और इन्स्टा स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘सॉरी इन्टरनेट आप लोगों को निराश करने के लिए… लेकिन जैसा आप सोच रहे है वैसा बिल्कुल भी नही है’ लेकिन अभिनेत्री मृणाल का इस पर कोई रिएक्शन नही है.

Badshah

इसके अलावा फैन्स ने वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट भी किये है. एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या सच में आप दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है… अगर ऐसा है तो डरने की क्या बात है’ आप इसे लोगों के साथ ऑफिसियल कर सकते है.

वहीँ एक दुसरे यूजर ने लिखा कि ‘रैपर और अभिनेत्री की जोड़ी कमाल की लग रही है कपल के तौर पर आप दोनों बहुत प्यारे और क्यूट लगेंगे’.

इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘लंगूर के हाथ अंगूर’ फैन्स द्वारा कई प्रितिक्रिया दी जा रही है.

Badshah 2

आइये जानते है बादशाह और मृणाल ठाकुर के बारें में

बादशाह एक रैपर है और उनकी पहली शादी जैस्मिन मसीह से हुई थी. फिर दोनों के बीच 2020 में तलाक हो गया था. इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम जेसी ग्रेस मसीह सिंह है जिसका जन्म 2017 में हुआ था.

अब इस साल के शुरुआत में अफवाहें उडी थी कि बादशाह ईशा रिखी नाम की अभिनेत्री जो कि पंजाबी अभिनेत्री है को डेट कर रहे है और उनसे शादी के लिए तैयार है.

ईशा रिखी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2013 में फिल्म जट्ट बॉयज पुट जट्टां दे से शुरुआत की थी. फिर अभिनेत्री ने 2018 में बॉलीवुड की फिल्म नवाबजादे से डेब्यू किया था.

https://twitter.com/scrollandplay/status/1723623324058869764?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1723623324058869764%7Ctwgr%5E5d4f34fc147ccb777c57e7f553c6af7b1189d244%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fmrunal-thakur-dating-badshah-stars-seen-holding-each-other-hands-in-diwali-party-video-viral-fans-says-ye-kab-slt

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की कहानी भी दिलचस्प रही है कैसे इन्होंने टेलिविज़न से फिल्मों तक का सफ़र तय किया है. मृणाल ने टेलिविज़न के कुमकुम भाग्य से अपने कैरियर की शुरुआत की है.

2018 में अभिनेत्री ने लव सोनिया फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया जिसके बाद से वो कई फिल्मों में नजर आई है. इन्होंने सुपर 20, बाटला हाउस, तूफ़ान, घोस्ट स्टोरीज जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

अब मृणाल एक ड्रामा फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आने वाली है जो कि ओटीटी पर 10 नवम्बर से रिलीज हो रही है.

Shailja is a writer, blogger & a content curator by profession. She is a news writer in many news portals online & offline both. She loves writing, She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way to convey your thoughts to lots of people at one time. Along with all these she is also pursuing the full-time job of motherhood. You can reach her on [email protected]

Leave a Comment

%d bloggers like this: