Jio अपने ग्राहकों के लिए एक कमाल का ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में यदि आपका डाटा ख़त्म हो गया है तो आप डाटा लोन Emergency Data Voucher ले सकते हैं। आइये जानते हैं, Jio के इस Data Plan के बारे में विस्तार से।
Show Contents
Unlimited Jio Data Plan List 2023-24
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Jio Emergency Data Voucher पेश किया है। यह प्लान Jio यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
इस प्लान के अंतर्गत यदि आपका डाटा ख़त्म हो गया है एवं आपके पास रिचार्ज करने के लिए फिलहाल आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप Jio के इस Emergency Data Voucher के अंतर्गत लोन लेकर डाटा प्राप्त कर सकते हैं। क्या है Jio Emergency Data Voucher, कैसे ले सकते है इस ऑफर का लाभ आइये जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
कैसे प्राप्त करें Jio Emergency Data Voucher
यदि आप Jio यूजर्स हैं एवं आपका डाटा ख़त्म हो गया एवं फिलहाल आपके पास डाटा रिचार्ज करने के पैसे नहीं हैं तो आप Emergency Data Voucher के माध्यम से लोन लेकर रिचार्ज कर कर सकते हैं।
आइये जानते हैं, Jio Emergency Data Voucher पाने का तरीका:-
- Step 1 – Jio Data Loan लेने के लिए सर्वप्रथम आपको MyJio एप को ओपन करना होगा।
- Step 2 – इसके बाद आपको बांयी और मेनू में जाकर मोबाइल सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा।
- Step 3 – मोबाइल सर्विसेज के अंतर्गत आपको Emergency Data Voucher का विकल्प दिखाई देगा, इसे सलेक्ट करें और प्रोसेस करें।
- Step 4 – इसके पश्चात Get Emergency Data के विकल्प को सेलेक्ट करें एवं वहां दिए गए गए Activate Now के बटन पर क्लिक करें।
- Step 5 – ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका इमरजेंसी डाटा एक्टिवेट हो जाएगा।
कितने रूपए का ले सकते हैं Jio Data Loan
Jio कंपनी अपने यूजर्स को Jio Data Loan के अंतर्गत 2GB का डाटा लोन प्रदान कर रही है। इस पैक की कीमत 25 रूपए है।
Jio Data Loan लेने के बाद आप MYJio अकाउंट के माध्यम से इस लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की लोन लेने की सुविधा सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
Jio Data Loan का कैसे करें भुगतान
आप MyJio एप के माध्यम से लिए गए डाटा लोन का भुगतान कर सकते हैं। Jio Data Loan का भुगतान करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- Step 1 – सर्वप्रथम आपको MyJio एप को ओपन करना होगा।
- Step 2 – अब आपको Emergency Data Voucher का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- Step 3 – इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर Pay के विकल्प को सिलेक्ट करें.
- Step 4 – यहाँ पर आपको jio से लिए गए लोन की बकाया राशि दिखाई देगी, इसका भुगतान आप ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से कर सकते हैं।