KTM 200 Duke Offer Price: आज हम आपको ऐसी स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसे पढ़कर स्पोर्ट्स बाइक के दीवानें खुश हो जायेगें. हम बात कर रहे है केटीएम 200 ड्यूक बाइक के बारे में अभी भारतीय मार्केट में इसके नये वर्जन को लांच किया गया है. इस बाइक को टीवीएस अपाचे, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर के मुकाबले उतारा गया है. केटीएम ड्यूक बाइक का वजन लगभग 159 किलो के आस पास है.
KTM Duke 200 CC Engine, Designs, Features के बारे में बात करेंगे और इसकी एक्स शोरूम की क्या प्राइस है तो पूरी जानकारी जानने के लिए बने रहिये हमारे इस पेज के साथ.
Show Contents
KTM 200 Duke Offer Price
केटीएम इंडिया ने इंडियन मार्केट में नई KTM 200 DUKE BIKE 2023 को लांच किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रूपए है. इस बाइक के अन्दर पुरानी ड्यूक बाइक के मुकाबले बेहतर बदलाव किये गये है. इसके साथ ही यह पुरानी ड्यूक बाइक से 3000 हजार रूपए के लगभग ज्यादा मंहगी है.
KTM 200 DUKE 2023 एलईडी हेडलेम्प का बड़ा बदलाव किया गया है जो कि 390 सीसी ड्यूक बाइक से लिया गया है. केटीएम 200 ड्यूक बाइक को इलेक्ट्रोनिक ऑरेंज और मैटेलिक सिल्वर दो कलर में पेश किया गया है इसमें Alloy Wheels भी उपलब्ध है.
KTM 200 DUKE Handlamp Unit में बीम के लिए 6 रिफ्लेक्टर के साथ 32 एलईडी बल्ब का एक सेट मिलता है. इस हेडलेम्प का डिजाईन 1290 सुपर ड्यूक आर बाइक से मिलता जुलता है. केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो आपको सारी जानकारी प्रदर्शित करेगा.
केटीएम 200 ड्यूक बाइक ब्रेकिंग और सस्पेंशन
केटीएम कंपनी इस ड्यूक बाइक में एक स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो कि इस बाइक के अलग वेरियंट में भी मिल जायेगा. इसके फ्रंट में 300 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिमी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें कैलीपर्स बायब्रेऔर सुपरमोटो एबीएस यानि कि सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी दिया गया है. अगर इसके सस्पेंशन की बात करे तो इस बाइक के फ्रंट में 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और रियर में 10 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है दोनों सस्पेंशन कंपोनेंट्स WP एपेक्स के हैं.
KTM 200 Duke Engine Power
इस मोटरसाईकिल में 199.5 सीसी का इंजन है 10 लीटर से ज्यादा का फ्यूल टैंक दिया गया है. सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन भी मौजूद है. यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 24.68 बीएचपी का पावर और 8,000 आरपीएम पर 19.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन OBD2 के अनुसार इसे E20 फ्यूल पर भी चलाया जा सकता है. KTM 200 Duke में 6 गियर्स टॉप स्पीड के साथ दिये गये है. इसका फ्यूल माइलेज 35 किलोमीटर/ लीटर के आसपास रहेगा. इस बाइक का स्टार्टिंग मकैनिजम सेल्फ स्टार्ट के साथ दिया गया है.
KTM 200 Duke Bike Price and Financial Plan
केटीएम 200 ड्यूक बाइक की कीमत 1,91,693 रूपए एक्स शोरूम (दिल्ली) है जो कि ऑन रोड पर 2,23,280 रूपए हो जाती है अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर निकालना चाहते है तो इसके लिए बैंक आपको 2,01,280 रूपए का लोन देगा.
लोन अप्प्रूव हो जाने के बाद आपको 22 हजार रूपए की डाउन पेमेंट भी जमा करनी होगी जिसकी हर महीने 6466 रूपए की ईएमआई होगी. इस लोन को चुकाने के लिए बैंक आपको तीन साल का समय देगी और बैंक द्वारा आपसे इस राशि पर 9.7 प्रतिशत का ब्याज दर भी लेगी.
KTM 200 Duke Review
FAQs
KTM 200 Duke में 200cc का इंजन है।
केटीएम 200 Duke की कीमत आमतौर पर 2.50 लाख से 3.50 लाख के आसपास है।
मुख्य विशेषताओं में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले, WP सस्पेंशन और एक हल्की चेसिस शामिल हैं।
केटीएम 200 Duke लगभग 85-90 मील प्रति घंटे (137-145 किमी/घंटा) की गति तक पहुंच सकता है।