LPG Gas Cylinder Price: अब दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया है जिससे लोगों को काफी झटका लगा है. यह कीमत कमर्शियल सिलेंडर के ऊपर बढाई गई है. घेरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया है. अगर आप भी कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करते है तो यह खबर आपके लिए जानना बहुत जरुरी है.
Show Contents
LPG Gas Cylinder Price Update
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा 21 नवम्बर मंगलवार शाम को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटाई गयी है. देश के कई इलाको में गैस सिलेंडर के दामों में कमी देखने को मिली है. हाल ही में देश में छठ पूजा के दिन 57 रुपए सस्ता हुआ था.
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि देवउठनी एकादशी के दिन भी घरेलु गैस सिलेंडर और भी सस्ता हो सकता है. इसके दो प्रमुख कारण बताए जा रहे है पहला चुनाव और दूसरा शादियों का सीजन.
19 किलों वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार 19 किलों वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में अब 1833 रूपए की कीमत में मिलेगा जिसकी पिछले महीने कीमत 1731 रूपए के आस पास थी. मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1684 रूपए थी जो कि अब 1785.50 रूपए हो गई है.
कोलकाता में इसकी कीमत 1943 रूपए हो चुकी है जो कि पहले 1839.50 रूपए थी. अगर चेन्नई की बात करें तो पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1898 रूपए थी जो कि इस महीने 1999.50 रूपए पर पहुँच चुकी है.
एक महीने में 310 रूपए महंगा हुआ कमर्शियल सिलेंडर
पिछले महीने 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 209 रूपए तक बढ़ाये गये थे. अब नवम्बर महीने की 1 तारीख को 101 रूपए तक बढ़ाये गये है मतलब 1 महीने में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर 310 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है.
पिछले महीने मुंबई में 202 रूपए बढ़ाये गये थे और इस महीने 101.50 रूपए इस तरह से एक महीने में 303.50 रूपए बढ़ा दिए गये.
कोलकाता में पिछले महीने 203.50 रूपए बढ़े थे और इस महीने 103.50 रूपए का इजाफा हुआ है. अब इसकी कीमत एक महीने में 307 रूपए बढ़ चुकी है.
ऐसे ही दिल्ली में कुल मिलाकर अब कमर्शियल सिलेंडर 310 रूपए तक महंगा हो चूका है अगर चेन्नई की बात करें तो पिछले महीने 203 रूपए बढ़ाये गये थे और इस महीने 101.50 रूपए बढ़े है.
अब चेन्नई में एक महीने में 304.50 रूपए की बढ़ोतरी हुई है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नही
कमर्शियल गैस सिलेंडर को लेकर त्योहारी सीजन से पहले लोगो को भले ही परेशानी हुई है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नही किया गया है.
सरकार ने अगस्त महीने में रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रूपए की कटौती करके लोगों को राहत दी थी. आज भी यह सिलेंडर 200 रूपए की कटौती की कीमत के साथ लोगो को मिल रहा है.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर पर 30 अगस्त को दाम कम किये गये थे. इसी के साथ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी को 200 रूपए से बढाकर 400 रूपए कर दिया गया था.
इसके अलावा 100 रूपए का और भी लाभ दिया गया था. अब दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 903 रूपए, मुंबई में 902.50 रूपए, कोलकाता में 929 रूपए और चेन्नई में 918.50 रूपए है.