देश की नंबर कार मेनिफेक्चुरिंग कंपनी महिंद्रा 2024 तक सबसे ज्यादा लोकप्रिय Mahindra XUV 300 लॉन्च करने जा रही है.
जैसा की हम जानते है की भारत में हर किसी को अपने परिवार के हिसाब से एक बेहतर कार लेना चाहता है जिसमे बैठकर वे सेफ फील करे और अन्य कारो की टक्कर में आगे हो.
महिंद्रा कंपनी की यह XUV कार सबके दिलो पर राज करती है इसलिए हर महीने हमारे इंडिया के अन्दर 4,500 से ज्यादा Cars की बिक्री होती है. अब 2024 में न्यू मोडल XUV 300 कार लॉन्च होने वाली है.
Show Contents
Mahindra XUV 300 Launch 2024
जैसा की काफी इंतजार करने के बाद अब महिद्रा कंपनी ने भी XUV 300 के लॉन्च होने का खुलासा कर दिया है. कंपनी के अनुसार यह कार जनवरी/फरवरी 2024 में लॉन्च होने जा रही है जो की काफी ख़ुशी की बात है.
महिंद्रा द्वारा इस कार का अडवांस वर्जन XUV400 पर भी काम चल रहा है. Mahindra XUV e8 जो की एक इलेक्ट्रिक कार है जो की आने बाले सालो में मार्किट में दिखेगी.
XUV300 Interior
कार के इंटीरियर फीचर्स पर काफी ध्यान दिया गया है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी है जिसके अंतर्गत विंडशील्ड पर रडार व् सेंसर मिल सकता है.
मार्किट में लॉन्च होने के बाद यह गाड़ी Tata Nexon, Suzuki Brazza और Kia Sonet को टक्कर देगी व बेहतर परफॉरमेंस भी दिखाएगी.
इसके इंटीरियर में ब्लू डुअल टोन कलर थीम होगा जो गाडी को एक जबरदस्त लुक देगा और सीट कवर में ब्लैक व् ब्लू का कमाल का कोम्बिनेसन गाड़ी के इंटीरियर में चार चाँद लगा देगा.
कार की सेफ्टी की बात करे तो इसमें ड्राइवर केबीन में एयरबैग, सनरूफ, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन व डिजिटल इस्ट्रूमेट क्लस्टर उप्लब्ध होगा. इसके साथ नई suv में 257 लीटर बूट स्पेस है. पार्किंग के लिए रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जायेंगा.
XUV300 की डिजाइन
अब गाडी की डिजाइन की बात करे तो इसमें दो-भाग वाली फ्रंट ग्रिल, C-शेप वाले LED हेडलैंप और सेंट्रल एयर इनटेक दिया जायेगा जो बाकी गाडियों की तुलना में बड़ा होगा. इसमें 360 डिग्री का केमरा भी मिलने की संभावना है.
अब गाडी की डिजाइन की बात करे तो इसमें दो-भाग वाली फ्रंट ग्रिल, C-शेप वाले LED हेडलैंप और सेंट्रल एयर इनटेक दिया जायेगा जो बाकी गाडियों की तुलना में बड़ा होगा.
रिवाइज्ड रियर बम्पर में रिपोजिशन लाइसेंस प्लेट व टेललैंप क्लस्टर मिलेंगे कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी न्यू टेलगेट डिजाइन दिया गया है.
XUV300 का इंजन
महिंद्रा यह suv कार पट्रोल और डीजल 2 इंजन ओपसन के साथ उप्लब्द है जिसमे 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 110bhp और 131bhp की पॉवर जनरेट करेगा और दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल का होगा जो 117 bhp का होगा.
गाडी में दिया गया AMT गियरबॉक्स को टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट चेंज क्र सकता है.
XUV300 Price In India
महिद्रा की नई XUV300 कार की कीमत लगभग 9 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है. हालाकिं कंपनी द्वारा कार की प्राइस को लेकर को सुचना नहीं दी गयी है.