Manav Sampada Portel | ehrms.upsdc.gov.in Login, Registration | मानव सम्पदा पोर्टल ऑनलाइन आवेदन | Manav Sampada Portel Online Registration | मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी के लिए आवेदन कैसे करें | eHRMS Manav Sampada
मानव सम्पदा पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश, राज्य सरकार द्वारा किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अब सभी सरकारी विभाग की सभी सेवा पुस्तिकाओं का प्रबंधन होगा. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने MHRD की मदद से ऑनलाइन HRMS प्रबंधन प्रणाली शुरू की है। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह जानकारी मुहैया कराने जा रहें है कि कैसे आप मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए.
Table of Contents
मूल शिक्षा परिषद (बेसिक शिक्षा विभाग) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारी को अपनी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अब सभी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है. राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी जो छुट्टी लेना चाहते है, वह मानव सम्पदा पोर्टल पर जाकर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी कर्मचारियों के अवकाश से लेकर सेवा पुस्तिकाओं के रख-रखाव सहित कई सुविधाएं ऑनलाइन हो जायेगी. आप निम्नलिखित अवकाशों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- चाइल्ड केयर लीव
- मेटरनिटी लीव
- मिसकैरेज अली
- कैजुअल लीव
- मेडिकल लीव
Also Check: उत्तर प्रदेश लॉकडाउन कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पोर्टल का नाम | मानव सम्पदा पोर्टल |
आरम्भ की गई | मानव संसाधन सहायता |
लाभार्थी | सरकारी कर्मचारी |
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | प्रक्रमों को डिजिटल करना |
लाभ | छुट्टी के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन की सुविधा |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | ehrms.upsdc.gov.in |
EHRMS की विशेषताएं
- जॉइनिंग/रिलीविंग ऑनलाइन
- ऑनलाइन टूर
- ऑनलाइन ट्रांसफर
- डायनामिक ACR
- ऑनलाइन प्रमोशन
- ऑनलाइन लीव
- रोल बेस्ड एक्सेस
- DPC
- ऑनलाइन ACR
- डायनामिक सर्विसेज
- ऑनलाइन APR
- जोइनिंग तथा रिलीविंग ऑर्डर
- डायनेमिक फॉर्म वाइज हेल्प
- ऑनलाइन पेंशन
- स्थाई भाषा में मैं न्यूज़ तथा फॉर्म उपलब्ध
- डैशबोर्ड फॉर डीएसएस
- ऑनलाइन ग्रीवेंस
- कस्टमाइज ऑर्डर फॉरमैट at डिपार्टमेंट लेवल
- यूजर डिफाइंड फॉर्म
- स्टैंडर्डाइज्ड ऑफ सर्विस बुक फॉरमैट इन 12 फॉर्म्स
- सेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API
- ऑनलाइन क्वेरी विद इन द डिपार्टमेंट ऑफिशल्स
- ऑनलाइन वैकेंसी/रिक्रूटमेंट
- मल्टी लिंगवाल SSRS
मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ
- मानव सम्पदा पोर्टल की मदद से कर्मचारियों और अफसरों का ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा.
- राज्य के जो भी सरकारी कर्मचारी, शिक्षक छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते है, वह इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- मानव सम्पदा पोर्टल में अपने यहाँ की डॉक्टरों, अधिकारियों, व कर्मचारियों का डाटा फीड कराया है. स्वास्थय विभाग को इस पोर्टल से काफी मदद मिल रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने इस व्यवस्था को पुरे प्रदेश में लागू कर दिया है.
- इस पोर्टल पर कर्मचारियों, अधिकारीयों, एवं शिक्षकों का विवरण दर्ज होगा.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना | ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म | PM Kisan Tractor Yojana
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सर्वप्रथम मानव सम्पदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- आधिकारिक वेबसाइट http://ehrms.upsdc.gov.in/
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के eHRMS Login पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर आपको Department Name, Directorate / Head Quarter, User Id, Password, Captcha Text डालकर login बटन पर क्लिक करें.
- login बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको OTP Validate करने के लिए कहा जाएगा. यह OTP आपके मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त होगा.
- login करने के बाद निम्न स्क्रीन प्रदर्शित होगी.
- यहाँ आपको Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा.
- सेलेक्ट रिपोर्टिंग ऑफिसर करें.
- Add A Reporting Officer सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा, Online Service में Leave Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करे
- Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम दिखाई देगा, उसको सेलेक्ट करें. और सेव कर दें.
- वापस online leave पर जाकर apply leave पर क्लिक करें.
- Leave Type में Leave Select करे
- Form Date Select करे
- To Date Select करे
- Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
- Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना होगा |
- Address During Leave में रहनें का Address बताये।
- Sumbit कर OK कर दें. इस प्रकार आपका आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगी.
- जब सम्बंधित विभाग द्वारा आपका प्रार्थना-पत्र स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा तो इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जायेगी.
यह भी पढ़ें: Check UP Ration Card List 2021 Online – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (APL / BPL / NFSA) में अपना नाम देखें
EHRMS Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मानव सम्पदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको eHRMS लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना है.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको डिपार्टमेंट का चयन करना होगा.
- अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे.
मानव संपदा सर्विस बुक कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद eHRMS Login का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करने के बाद अगले पेज में डिपार्टमेंट का चयन कर यूजर नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है.
- लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड खुल जाएगा.
- यहाँ पर आपको एम्प्लोयी सर्विस बुक डिटेल्स का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना eHRMS कोड दर्ज करना होगा और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप मानव संपदा सर्विस बुक डाउनलोड कर सकते है।
अपने आवेदन की स्थिति कैसे जाने ?
इच्छुक अभ्यर्थी जो अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद “Public Window” मेनू में जाकर “Fact Sheet (P2)” पर करना है.
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म में में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी भरकर “View Reports” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आप अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे.
District Wise Data Entry Status
यदि आप जिलेवार डाटा एंट्री स्टेटस जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को मानव सम्पदा पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको District Wise Data Entry Status का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपसे पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे: डिपार्टमेंट ,स्टेट डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना होगा।
- सभी विकल्पों का चयन करने के बाद “View Report” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप District Wise Data Entry Status आसानी से देख सकते है।
मानव स्थापना मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे ?
- m-STHAPNA App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर m-STHAPNA App का लिंक दिखाई देगा.
- इस लिंक पर क्लिक करके आप मानव स्थापना मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिस लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- ऑफिस लिस्ट देखने के लिए आपको मानव सम्पदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलने के बाद Public Window के सेक्शन में से Office List का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: Department, State HQs, District, एवं Office Type आदि का चयन कर “View Report” के बटन पर क्लिक करना है.
- बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
फैक्ट शीट सर्च करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मानव सम्पदा, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Public Window” सेक्शन में से “Fact Sheet” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको Parent Department, Directorate/Head Office का चयन करना होगा एवं E-Hrms Code डालकर “View Report” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
PI स्टेटस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को Manav Sampada Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Public Window” सेक्शन में से “PI Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में उम्मीदवार को Department एवं Directorate/Head Office का चयन कर “View Report” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.