Optical Illusion: आप लोगो ने कई सारी ऐसी पहेलियाँ देखी होंगी जिन्हें हल करना बहुत मुश्किल होता है. ऑप्टिकल इल्यूजन ऐसे छायाचित्र होते है जो हमारे दिमाग की कसरत करवाते है जिन्हें देखकर हम भ्रमित हो जाते है. इनमें ऐसी कई सारी पहेलियाँ छुपी होती है जो बिल्कुल हमारे सामने होती है लेकिन हम उन्हें आसानी से नही देख पाते है.
आज हम भी इस पेज के माध्यम से आपके लिए एक ऐसी पहेली लेकर आये है जो आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमा देगी. इसमें आपको एक जैसे दिखने वाले नंबर में से एक अलग संख्या ढूंढनी है. अब तक 99% लोग इसमें फ़ैल हुए है अब आपको बारी है.
Show Contents
Optical Illusion क्या है?
ऑप्टिकल इल्यूजन का अर्थ होता है किसी एक जैसी दिखने वाली वस्तु या एक जैसी देखने वाली संख्या के बीच में कोई दूसरी वस्तु या संख्या को छुपा देना. फिर आपको बोल दिया जाता है कि इसमें छुपी उस चीज को ढूंढे.
ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर को देखकर आपका मन भ्रमित हो जाता है और आप उस छिपी हुई चीज को इतनी आसानी से नही ढूंढ पाते है. इससे आपकी बुद्धि और दिमाग की तेजी के बारें में पता चलता है.
अगर आपके सामने कोई ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन का छायाचित्र रख दें और आपको बोले कि इस प्रश्न का उत्तर दें तो आपको सबसे पहले उस चित्र को ध्यान से देखना है. आप इस तस्वीर में जो भी चीज या संख्या ढूँढना चाहते है तो उसे हर लाइन में ध्यान से ढूंढे.
अगर आप उसे हर लाइन में ध्यान से ढूंढेंगे तो वह आपको जरुर मिलेगा और आपका समय भी सबसे कम लगेगा. इसके लिए आपको अपने मन और आँखों दोनों को खुला रखना होगा.
इस ऑप्टिकल इल्यूजन में 61 की संख्या में से 16 को ढूंढे
आपको नीचे एक ऑप्टिकल इल्यूजन दिया जा रहा है जिसमे आपको 61 की संख्या दिखेंगी. इसमें आपको अपना दिमाग लगाकर छिपी हुई 16 की संख्या को बताना है.
आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करके यह साबित करना है कि आप वाकई में होशियार है. इस काम के लिए आपको ज्यादा वक्त नही दिया जायेगा आपके पास केवल 10 सेकंड का समय होगा. अब तक 99% लोग इसमें छिपे 16 के अंक को नही ढूंढ पाए है.
क्या आप 61 के बीच छिपे 16 को ढूंढ पाए?
हमारे द्वारा आपको ऊपर एक ऑप्टिकल इल्यूजन दिया गया था जिसमे आपको पूछा गया था कि आपको 10 सेकंड के अन्दर 61 के बीच में छिपी 16 की संख्या को ढूँढना है.
हमे लगता है आपने अपने दिमाग का पूरा उपयोग किया है और कुछ लोगों ने तो इसे ढूंढ भी लिया होगा लेकिन कुछ लोग अभी भी ऐसे है जिनको यह संख्या अभी तक नही मिली होगी.
अब हम आपको इसकी एक और तस्वीर नीचे प्रदर्शित कर रहे है जिसमें 16 को दर्शाया गया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि इसे ढूँढना कितना आसान था.