Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत देश के गरीबों, श्रमिकों, और किसानों का जीरो बैलेंस पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जाता है. इस जनधन योजना खाते में सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होता है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन महिला खाताधारकों को तीन महीने तक 500-500 रूपए देने की घोषणा की गयी थी. जनधन योजना के तहत देशभर में 38 करोड़ से ज्यादा नागरिकों का खाता खोला जा चुका है. आप सभी के लिए अच्छी खबर यह है की अब आप अपने बच्चो का खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना में खुलवा सकते है.
Show Contents
प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है
प्रधानमंत्री जनधन योजना को लेकर एक खबर सामने आ रही है की, जिसमे बताया जा रहा है की, इस योजना के तहत बच्चों का खाता भी खोला जाएगा. जनधन खाता खोलने के लिए बच्चे की उम्र 10 साल होनी चाहिए. प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बच्चे अपना खाता खुलवाकर सरकार की और से दी जा विभिन्न लाभकारी योजनाओं और सुविधाओं का उठा सकेंगे. पीएम जनधन योजना के अंतर्गत बच्चे अपना खाता किस प्रकार खुलवा सकते है, तथा कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से मुहैया कराने जा रहें हैं, तो चलिए शुरू करते हैं :-
बच्चो का भी खुल सकता है जन धन खाता
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 10 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले बच्चों का जन धन खाता खोला जा सकता है. कुछ दस्तावेजों की मदद से जनधन खाता खुलवाया जा सकता है. इस जन धन खाते पर 10000 रूपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी तथा साथ ही रूपए डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसकी मदद से आप पैसे भी निकलवा सकते हैं.
18 साल होने पर बच्चे के नाम हो जाएगा खाता
10 साल के बच्चे का जो जनधन खाता खोला जायेगा उसे उसके माता-पिता द्वारा ही देखा जा सकता है. लेकिन जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो यह खाता पूरी तरह से बच्चे के नाम कर दिया जाएगा. इसके लिए आपको बैंक में अपना 18 साल होने का दस्तावेज या प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा. जब यह खाता बच्चे के नाम हो जाता है तो उसे ATM कार्ड तथा अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाती है.
प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अपने बच्चे का जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको आवेदन आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित दस्तावेजों को संलग्न करना होगा :-
- व्यक्तिगत पहचान पत्र (आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट)
- निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट,)
- जन्म प्रमाण-पत्र
- स्कूल द्वारा जारी बच्चे का पहचान पत्र
PM Jan Dhan Yojana में बच्चों का खाता कैसे खुलवाएं?
केंद्र सरकार द्वारा इस जनधन योजना के अंतर्गत दिए जा रहे लाभ को उठाना चाहते हैं तो आपको अपने बच्चे जनधन खाता खुलवाना होगा :-
- जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा.
- बैंक जाकर आप जनधन योजना का फॉर्म लेकर इसे भरें.
- फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
- अब आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करा दें.
- इस प्रकार आप आसानी से बैंक में खाता खुलवा सकते हैं.
पीएम जनधन योजना हेल्पलाइन नंबर :
Pm Jan dhan account contact number- 1800110001, toll free- 18001801111