Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

VIVO और OPPO का मार्केट खराब करने लांच हुआ POCO C65, मिलेंगे 50MP कैमरा व 6.74 HD डिस्प्ले के साथ शानदार फीचर्स

मोबाइल की दुनिया में आ गया है एक बजट का बाजीगर सिर्फ 8,499 में ऐसे स्मार्ट फोन के फीचर्स आपने कही नहीं देखे होंगे.

Poco ने बहुत ही कम प्राइस में POCO C65 लांच किया है जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 8GB तक रैम दी गयी है.

ये ही नहीं अगर आप इसको अभी खरीदते है तो आपको तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जायेगा. Poco C65 स्मार्ट फ़ोन के बारे में और जानने के लिए आगे पढ़े.

poco C65 3

POCO C65 Smartphone Launch 2023

Poco ने अपना एक नया फ़ोन 15 दिसम्बर 2023 को लांच कर दिया है. इस स्मार्ट फोन की शुरूआती कीमत मार्किट में 8,499 रुपए है जो की अन्य मोबाइलो के मुकाबले काफी कम है.

poco C65

इस फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

अगर आप मार्किट में कम दामो में एक अच्छा फ़ोन खरीदना चाहते है तो इससे सस्ता मोबाइल आपको पूरे मार्केट में कही नहीं मिलेगा.

POCO C65 Smartphone Specifications

FeaturesDetails
रैम4 जीबी
प्रोसेसरमीडियाटेक हेलियो जी 85
पीछे कैमरा50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
बैटरी5000 एमएएच
डिस्प्ले6.74 इंच (17.12 सेंटीमीटर)
लॉन्च तिथि18 दिसंबर, 2023 (अपेक्षित)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
कस्टम यूआईMIUI
डिस्प्ले प्रकारआईपीएस एलसीडी
स्क्रीन साइज6.74 इंच (17.12 सेंटीमीटर)
रिज़ॉल्यूशन720 x 1650 पिक्सेल्स
एस्पेक्ट रेशियो20:9
टच स्क्रीनहाँ, कैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच
चमक450 निट्स
ऊचाई168 मिमी
चौड़ाई78 मिमी
रंगपास्टेल ब्लू, मैट ब्लैक
क्षमता5000 एमएएच
वाई-फाई फीचर्समोबाइल हॉटस्पॉट
ब्लूटूथहाँ, v5.3
जीपीएसA-GPS, ग्लोनास के साथ
एफएम रेडियोहाँ, रिकॉर्डिंग विकल्प
लाउडस्पीकरहाँ
ऑडियो जैक3.5 मिमी

POCO C65 Camera and Display

Poco C65 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD डिस्प्ले , 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ कॉर्निया गोरिला गिलास प्रोटेक्शन भी दी गयी है.

poco C65

अगर इस फोन के कैमरे की बात की जाये तो इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

POCO C65 Phone Battery

Poco C65 स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी 18W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है. जिससे आप अपना मोबाइल चुटकियो में चार्ज कर सकते है.

POCO C65 Price in India

Poco company द्वारा फोन को दो वेरिएंट में बाँटा गया है कंपनी इसके बेस वेरिएंट को (6GB रैम और128GB स्टोरेज) को 109 डॉलर (लगभग 9060 रुपये) में जबकि टॉप वेरिएंट (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) को 129 डॉलर (लगभग 10,722 रुपये) में खरीदने का अवसर दे रही है.

POCO C65 Smartphone Rivals

Poco C65 का अभी तक तो कोई भी फोन टक्कर नहीं दे पाया है पर इसके कॉम्पिटिटर के रूप में Lava Blaze, Realme Narzo, Infinix Smart8 HD व Lava Yuva 3 Pro हो सकते है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: