SEBI UPDATE: Securities and Exchange Board of India (SEBI) जो कि भारतीय शेयर बाजार की रेगुलेटरी सिस्टम के तहत एक फाइनेंशियल फ्लूएंसर के खिलाफ मिली शिकायतों के बाद एक अंतरिम आदेश जारी कर शेयर बाजार में किसी भी प्रकार की गतिविधि करने पर बैन लगा दिया है.
सेबी का काम भारतीय शेयर बाजार को रेगुलेट करने का है यानि कि कोई भी शेयर बाजार में गलत काम नही कर सकता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से SEBI UPDATE के बारे में बतायेंगे तो चलिए आइये जानते है क्या है पूरा मामला.
Show Contents
SEBI ने किया बाप ऑफ चार्ट नाम के मशहूर You Tuber को बैन
BAAP of CHARTS के नाम से मशहूर मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी एक यू टूबर है इनके You Tube पर 4,43,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और Twitter X पर 83,000 फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं. यह शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना और ट्रेडिंग से जुड़ी वीडियो अपलोड करते थे. अभी हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी पर शेयर बाजार के नियमों का उलंघन करने के कारण यू टूबर पर कड़ी करवाई की हैं.
सेबी का दावा है कि नसीरुद्दीन अंसारी शैक्षिक कोर्स की आड़ में व्यापारिक सलाह दे रहे थे और उसके लिए फीस वसूल रहे थे. रेगुलेटर ने उन पर अपने कोर्स और वर्कशॉप को खरीदने के लिए ग्राहकों को गलत जानकारी से आकर्षित करने का भी आरोप लगाया है.
इनकी कुछ विडियोज के कारण कई लोगो का नुकसान हुआ था जिसके कारण उन लोगो ने अंसारी के खिलाफ SEBI में अपनी शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद SEBI ने इनके ऊपर जांच करनी शुरू कर दी है.
You Tuber मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी पर लगाये गये है ये आरोप
सेबी ने अपनी जाँच में पाया कि यू टूबर ने शेयर बाजार के कई नियमों का उल्लंघन किया है. SEBI ने इनके ऊपर आरोप लगाया है कि जनवरी 2021 से जुलाई 2023 तक इन्होंने ट्रेडिंग में 2.89 करोड़ रूपए का शुद्ध बिज़नेस लोस किया है और मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी ने अपनी वीडियोज में यह भी बताया हुआ है कि इन्होंने ट्रेडिंग से 95 प्रतिशत तक का मुनाफा तक कमाया है लेकिन सेबी की जाँच में ऐसा कुछ भी नही पाया गया है.
सेबी ने इन पर यह भी आरोप लगाया है कि यह अपने ट्रेडिंग कोर्स को लोगो को बेच रहे थे. इन कोर्स में गलत जानकारी दी हुई है जो 200-300% लाभ या गारंटीड रिटर्न के साथ ट्रेडिंग करने की रणनीतियों का वादा करते हैं जो की पूर्ण रूप से गलत है. उन्हें सिक्योरिटी व्यापार में 2.89 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. उन्होंने अपने वीडियो, वर्कशॉप और ग्रुप्स में निवेशकों से यह जानकारी छुपाई है.
SEBI ने लगाया You Tuber पर लगाया 17 करोड़ का जुर्माना
सेबी ने यह भी खुलासा किया है कि इन्होंने शेयर बाजार से गलत रूप से 17.2 करोड़ रूपए कमाए है. सेबी ने अंसारी और दो अन्य जनों को 15 दिनों के अन्दर इस राशि को एस्क्रो खाते में जमा करने के आदेश दिए है. सेबी ने कहा कि मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी ने यह पैसे अपने गलत कोर्स और लोगो को ट्रेडिंग की गलत जानकारी देकर कमाए थे.
सेबी ने अंसारी को अगले आदेश तक सिक्योरिटी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब मोहम्मद अंसारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शेयर बाजार में कोई खऱीदारी बिकवाली के साथ किसी भी प्रकार की डील नहीं कर सकेगा.
FAQs – SEBI UPDATE
SEBI की फुल फॉर्म हैं – Securities and Exchange Board of India.
BAAP OF CHART यूट्यूब चैनल भारत के रहने वाले मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी का हैं.
SEBI ने BAAP OF CHART यूट्यूब चैनल के मालिक मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी पर 25 अक्टूबर को बैन लगाया था.
SEBI ने मोहम्मद नसरुद्दीन अंसारी पर 17 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है.