Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UK Board 10th Result 2022 (Out) – Download Link, ubse.uk.gov.in

UK Board 10th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा कक्षा 10वीं के परिणामों को जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in एवं अन्य सहायक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. Uttarakhand Board 10th Result 2022 के घोषित होने के बाद परीक्षार्थी इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपने मोबाइल फ़ोन से एसएमएस भेजकर भी Uttarakhand high school result 2022 को चेक कर सकते हैं. संभावित तारीख की बात करें तो उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट को 05 – 10 जून के बीच में जारी कर सकता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको UK Board Class 10th Result 2022 को चेक करने की प्रक्रिया एवं रिजल्ट से जुडी लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे. इसलिए आप उत्तराखंड कक्षा 10वीं के रिजल्ट से जुडी लेटेस्ट ख़बरों के लिए इस लेख पर समय-समय पर विजिट करते रहें.

UK Board 10th Result 2022

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट 06 जून 2022 को दोपहर 04:00 बजे ऑनलाइन uaresults.nic.in पर जारी कर द‍िये गए हैं. UK Board 10th Result 2022 रिजल्ट को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने घोषित किया है. परीक्षार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत  77.74% रहा.

UK Board 10th Result 2022

Uttarakhand Board 10th Result 2022

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में ऑफलाइन आयोजित की गयी थी. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थी अब UK Board Class 10th Result 2022 के घोषित होने का इंतज़ार कर रहें हैं. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा UK Board 10th Result 2022 को जारी करने के सम्बन्ध में ऑफिसियल डेट की घोषणा की जा चुकी है. बोर्ड द्वारा Uttarakhand 10th Class Result 2022 को 06 जून 2022 को दोपहर 04 बजे जारी किया जाएगा.

ubse.uk.gov.in 2022 Result 10th

Name of BoardUttarakhand Board of School Education
Also CalledUBSE
Article AboutUK Board 10th Result 2022
Exam Date28 March 2022 to 19 April 2022
Exam ModeOffline
UK Board 10th Result Release Date06 June 2022 at 04:00 PM
Result StatusAnnounced
Result ModeOnline
Officialuaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in

UK Board 10th Class Result 2022 Dates

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गयी. अब सभी परीक्षार्थी रिजल्ट के जारी होने का इंतज़ार कर रहें हैं. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की उत्तराखंड बोर्ड द्वारा रिजल्ट को जारी करने के सम्बन्ध में जानकारी साझा की जा चुकी है. UK Board Class 10th Result 2022 को 06 जून 2022 को दोपहर 04:00 बजे जारी किया जाएगा. निचे दी गयी तालिका पर एक नज़र डालें.

EventsDates
UK Board 10th exam datesMarch 28 to April 19, 2022
UK result dateJune 06, 2022
UK Board 10th Re-evaluation dateJune 2022
UK Board class 10th supplementary exam dateJune 2022
UK Board 10th supplementary exam result dateJuly 2022

Websites to Check UK Board 10th Result 2022

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी निचे दी गयी वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

  • uaresults.nic.in
  • ubse.uk.gov.in
  • uttarakhand.indiaresults.com

How to Check UK Board 10th Result 2022?

वह सभी परीक्षार्थी जो Uttarakhand 10th Result 2022 को चेक करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको रिजल्ट चेक करने की विंडो दिखाई देगी.
uk board 10th result
  • यहाँ पर आपको रोल नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Get Result” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद UBSE 10th Result 2022 आपके सामने खुल जाएगा.
  • यहाँ से आप रिजल्ट को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.
  • इस प्रकार आप इस आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हो.

How to Check UK Board 10th Result via SMS?

रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर एक साथ कई यूजर्स आने से वेबसाइट का सर्वर क्रेश हो जाता है, जिसके कारन वेबसाइट कुछ समय के लिए बंद हो जाती है, ऐसी स्थिति में आप अपने मोबाइल फ़ोन से एसएमएस भेजकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. Uttarakhand Board Class 10th Result 2022 एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए परीक्षार्थी निचे दिए गए प्रारूप में मेसेज भेजें.

  • Step 1: Type UK10<space>ROLLNUMBER
  • Step 2: Send it to 56263.

Details mentioned in UK Board 10th Result 2022

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • छात्र के माता – पिता का नाम
  • विषयवार अंकों का विवरण
  • स्कूल का नाम
  • कुल प्राप्तांक
  • डिवीज़न आदि

UK Board 10th Result 2022 Toppers List

  • रैंक 1: मुकुल सिल्‍सवाल – 99%
  • रैंक 2: आयुष अवस्‍थी – 98.60%
  • रैंक 2: आयुष जैन – 98.60%
  • रैंक 3: रबीना कोरंगा – 98.40%
  • रैंक 4: श‍िवांश साहू – 98.20%
  • रैंक 5: सोनी – 98%

UK Board 10th Result 2022 Download Link

Official WebsiteClick Here
UK Board Class 10th Result LinkClick Here
Online Gyan Point HomepageClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: