Vaishali Parekh: शेयर बाजार में पिछले महीने काफी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इस महीने शेयर बाजार में उछाल हुआ है. इसके दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार हरे निशान पर दिखाई दे रहा है. पिछले महीने निफ्टी भी अच्छे अंकों के साथ कारोबार कर रहा था.
प्रभुदास लीलाधर की वाईस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख के अनुसार आज Intraday पर Zomato, IRFC और Raymond के शेयर धमाल मचाने वाले है. आइये जानते ही आज के बाज़ार का हाल.
Show Contents
हाल ही में शेयर मार्केट में हुए उछाल के कारण बाजार की स्थिति में सुधार आया है. एक्सपर्ट वैशाली पारेख ने कहा जो कि एक टेक्निकल रिसर्चर है कि आज निफ्टी 50 अंको के निकटतम लक्ष्य के साथ 19,500 से 19,650 के स्तरों की ओर बढ़ रहा है.
आज इंट्राडे स्टॉक्स खरीदने के लिए तीन शेयरों को लिस्ट किया है जिनमे Zomato, IRFC और Raymond शामिल है.
आज के निफ्टी आउटलुक पर वैशाली पारेख कहती है कि इस सप्ताह निफ्टी 50 अंको के साथ ऊपर उठा है और 0.38 प्रतिशत की रिट्रेसमेंट के साथ एक अच्छा उछाल देखने को मिला है जिससे यह 19220 के स्तर के ऊपर बंद हो.
इसके 19050 के स्तरों अब तक के सबसे अच्छे सपोर्ट के रूप में मेंटेन किया गया है.
इसके निकटतम लक्ष्य की उम्मीद 19500 से 19650 है जिसमे RSI ओवरसोल्ड जोन मजबूती के साथ उठकर ऊपर की ओर चलने के संकेत दे रहा है.
आइये जानते है बैंक निफ्टी के बारे में
बैंक निफ्टी के बारे में बात करें तो पिछले 3-4 सत्रों में लगातार अच्छी बढ़त हासिल की है जिससे कि 200DMA का स्तर 43200 के ऊपर पहुँच जाये.
इसी के साथ फ्रंटलाइन बैंकिंग स्टॉक्स जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक और पीएसयू बैंक्स भी मजबूत हो रहे है व ट्रेड मजबूती हासिल कर रहा है. अब इनके महत्वपूर्ण लेंडमार्क्स पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि इनके बुकिंग पर मुनाफे की उम्मीद की जा सके.
वैशाली ने बताया कि सेंसेक्स/निफ्टी के लिए आज का ताजा सपोर्ट 63,500/18,800 के स्तरों पर रखा गया है जबकि इनका बंद मार्केट 65,300/19,650 के स्तरों के निशान पर देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी के सप्ताह की रेंज 42,300 से 44,300 के स्तरों के बीच रहेगी.
ये भी पढ़ें: इस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा गारंटीड रिटर्न, बुढ़ापा सुकून से गुजरेगा, लाखों रुपए का होगा फायदा
इन शेयर के बढ़ सकते है भाव
Zomato- जोमाटो को आज 116.50 रूपए की शेयर प्राइस के साथ खरीद सकते है. इसका लक्ष्य 140 रूपए है और स्टॉप लॉस 106 रूपए रहेगा.
IRFC- आईआरएफसी को आज 72.15 रूपए की कीमत के साथ खरीद सकते है. इसका लक्ष्य 85 रूपए पर रहेगा और स्टॉप लॉस भी 85 रूपए पर है.
RAYMOND- रेमंड के शेयर को आप 1872 रूपए की कीमत के साथ खरीद सकते है. इसका लक्ष्य 2000 रूपए तक है और स्टॉप लॉस 1800 रूपए आँका गया है.
इसे भी पढ़ें: TODAY GOLD PRICE UPDATE: क्या है आज के सोने के भाव