World Cup Final: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा जिससे खिलाडियों में काफी निराशा दिखी. टीम इंडिया की हार से फैन्स का दिल टूट गया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसके अनुसार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप चैंपियन न बनने के कारण रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इस फैसले से फैन्स के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट भी काफी नाखुश है.
Show Contents
World Cup Final
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये 19 नवम्बर को वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस बार भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का सुनहरा मौका था.
पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन फाइनल मैच में भारत के खिलाडियों को निराशा हाथ लगी. चौथी बार हमारी टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी.
वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद रोहित को काफी निराश देखा गया. रोहित को नम आँखों के साथ ड्रेसिंग रूम की और जाते देखा था.
रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में खिलाडियों की बल्लेबाजी अच्छी नही रही. हमने पूरे मैच में अपनी जी जान लगा दी थी लेकिन परिणाम हमारे अनुकूल नही था लेकिन टीम इंडिया पर उन्हें गर्व है.
आपको बता दें कि पुरे विश्व कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेदबाजी काफी अच्छी थी.
रोहित ने मीडिया के सामने क्या कहा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया में कहा कि अगर हम इस स्कोर में 20 से 30 रन और जोड़ पाते तो शायद मैच जीत जाते. उन्होंने कहा कि विराट और के एल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की.
जब तक वो मैदान में थे तब लग रहा था कि स्कोर 270 या 280 तक पहुँच जायेगा लेकिन विकेट लगातार गिरते चले गये और हम 240 रन का स्कोर ही ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर पाये.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों की भी तारीफ की कहा कि ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अच्छी साझेदारी की. उन्होंने हमें मैच से एक तरफ़ा बाहर कर दिया था.
हमे पता था कि दिन की रोशनी में इस पिच पर बल्लेबाजी करना बेहतर होगा लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नही कर पायें.
उन्होंने कहा कि रात के समय पिच पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नही होगा लेकिन पूरा श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है.
कैसा रहा वर्ल्ड कप में रोहित-विराट का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 597 रन बनाए वही विराट कोहली ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सभी मैचों में धमाकेदार अंदाज में रन बनाए थे. रोहित ने वर्ल्ड कप में 125.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है.
अभी कई दिग्गज खिलाडियों का मानना है कि रोहित और विराट आने वाले 2 सालों तक आसानी से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते है. अभी 2024 में लगभग 7 महीने बाद T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है.
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा रोहित के बारें में
राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच है. उन्होंने रोहित के बारें में कहा कि रोहित एक असाधारण कप्तान है. रोहित ने सच में अपनी टीम के लिए अच्छी कप्तानी की है. उन्होंने अपना सारा समय व एनर्जी खिलाडियों को दी है.
सभी खिलाडियों को अच्छे से मोटीवेट किया है. वो किसी भी चर्चा व मीटिंग के लिए हमेशा तैयार रहते है. रोहित ने अपनी कप्तानी व बल्लेबाजी से फैन्स को खुश किया है. इस वर्ल्ड कप में रोहित ने काफी मेहनत की है.
रोहित अभी 36 साल के है और 2027 में दक्षिण अफ्रीका में अगले वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा तब रोहित की उम्र 40 के ऊपर हो जाएगी.
अभी भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी से हटाने का कोई फैसला नही लिया है. उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाने के बजाय कम से कम दो साल के लिए इस पद पर बने रहना चाहिए जो कि टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा होगा. टीम को अभी रोहित की जरुरत है.