2-Wheeler Segment Auto Sales: भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन कंपनी अपनी ऑटो सेल्स के आंकड़ो को जारी कर दिया है. अब 2 व्हीलर सेगमेंट बजाज ऑटो अपनी बाइक बिक्री के आंकड़ो को पिछले महीने जारी कर चुकी है. वही पर जुलाई महीने में दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक बिक्री में पहला स्थान प्राप्त किया था लेकिन अब TVS Motor, Yamaha, Hero MotoCorp और Royal Enfield में से कौनसी बाइक है लोगो की पहली पसंद और किस बाइक को सबसे ज्यादा खरीदा गया है, आइये जानते है.
Show Contents
Hero MotoCorp की पिछले महीने क्या रही स्तिथि
पिछले साल 2022 में अक्टूबर महीने में कंपनी ने 4,19,568 यूनिट्स को बेचा था. हीरो मोटोकॉर्प के अगर पिछले कुछ महीनों की बात की जाये तो यह बिक्री के मामले में देश में प्रथम स्थान पर रही है.
इसके जुलाई महीने की बिक्री की बात करें तो 371,204 यूनिट घरेलू बिक्री दर्ज की है जिसमे साल दर साल 13.8 प्रतिशत की कमी देखी गई है.
अगर कंपनी के इस साल अक्टूबर महीने की बात की जाएं तो कंपनी ने 5,29,341 यूनिट्स को बेचा है जिससे कंपनी की बिक्री में 26 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है.
अगर कंपनी के स्कूटर सेगमेंट की बात की जाये तो हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर के 45,589 यूनिट्स को बेचा है.
TVS Motor October Sales
टीवीएस मोटर कंपनी ने इसी साल जुलाई महीने में 235,230 यूनिट्स को बेचा है. इसके सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
अब कंपनी ने अक्टूबर 2023 में कुल 4,34,714 यूनिट्स को बेचा है जिसमे 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में 3,60,288 यूनिट्स को बेचा था.
अगर टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो 4,20,610 यूनिट्स को बेचा. बीते वर्ष अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 3,44,630 यूनिट्स को बेचा था. TVS Motor ने घरेलू टू व्हीलर में 25 फीसदी अधिक तक की बिक्री दर्ज की है.
मोटरसाईकिल सेगमेंट की बिक्री में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है इसी के साथ कंपनी ने अपने 1,65,135 यूनिट्स स्कूटर को भी बेचा है.
YAMAHA कंपनी ने अक्टूबर महीने में कितनी सेल की
यामाहा मोटरसाईकिल ने पिछले महीने 100,507 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जो कि पिछले साल की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है. कंपनी की घरेलू बिक्री में 84,302 सबसे अधिक यूनिट्स को बेचा गया है और वैश्विक स्तर पर 16,205 यूनिट्स को निर्यात किया है. कंपनी को इस त्योहारी सीजन आशा है कि अभी इसकी सेल में बढ़ोतरी होगी.
Royal Enfield के क्या रहे आंकड़े
रॉयल एनफील्ड कंपनी देश में सबसे ज्यादा प्रचलित और ऑफरोडिंग बाइक बेचने वाली कंपनी है. कंपनी ने सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है इसी साल जुलाई महीने में रॉयल एनफील्ड ने 66,062 यूनिट्स की बिक्री की है.
अक्टूबर 2023 में कंपनी ने कुल 84,435 यूनिट्स की सेल की है जिसमे 3 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. जबकि एनफील्ड ने पिछले साल अक्टूबर महीने में 82,235 यूनिट्स को बेचा था.
अगर कंपनी के 350cc कैपेसिटी वाले इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल के 76,075 यूनिट्स को बेचा है.
इसी के साथ 350cc से ज्यादा कैपेसिटी वाले इंजन मॉडल के 8,360 यूनिट्स को बेचा है. दोनों ही मोडलो में 2 और 13 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है.