Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

upagriculture.com81 UP Kisan Panjikaran Online Registration 2022 Status

UP Kisan Panjikaran 2022- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान पंजीकरण ऑनलाइन प्रक्रिया upagriculture.com पोर्टल के माध्यम से शुरू हो चुकी है. UP Farmer Registration Form PDF is available here to download & print. Every kisan can able to apply online on upagriculture.com registration page.

About UP Agriculture – भारत की अर्थव्यवस्था का मूल आधार कृषि है और हमारी ज्यादातर जनसँख्या कृषि सम्बंधित कार्यों पर आधारित है.इसके साथ ही जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है इसकी कुल जनसंख्या 199,812,341 है। यूपी के आर्थिक विकास में कृषि क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. यूपी में लगभग 65% जनसँख्या कृषि एवं कृषि से सम्बन्ध कार्यों पर आधारित है. वर्ष 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में लगभग 165.98 लाख हैक्टेयर (68.7%) क्षेत्र में खेती की जाती है।कृषि गणना 2010–11 के अनुसार उत्तर प्रदेश में 233. 35 लाख कृषक हैं.

Show Contents

UP Kisan Panjikaran 2022 upagriculture.com81

Kisan Panjikaran Uttar Pradesh: किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना, उनमे से एक है. भारत में कृषि के क्षेत्र का विकास करने के लिए नवीनतम तकनीकों को अपनाया जा रहा है. इस हेतु राज्य सरकार ने आधुनिक कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर देने की व्यवस्था भी की है.

उत्तर प्रदेश राज्य के मध्यम वर्गीय किसान जो आधुनिक कृषि यन्त्र खरीदने में सक्षम नहीं है वह सब्सिडी पर कृषि यन्त्र खरीद सकते हैं एवं अपनी फसल उत्पादन एवं आय में बृद्धि कर सकते हैं. कृषि के क्षेत्र में किसानों ने आधुनिक तकनीकों को उपयोग करके न केवल उत्पादन एवं उत्पादकता में बृद्धि की बल्कि प्रदेश को खाद्य आत्मनिर्भर भी बनाया है.

UP Kisan Registration Online for Rabi Crop

वित्तीय वर्ष 2016-17 में कृषि विभाग हेतु 5.1 प्रतिशत की वार्षिक बृद्धि दर को बनाये रखते हुए कुल खाद्यान्न 659.49 लाख मैट्रिक टन का उत्पादन स्तन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 539.14 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न का अनुमान है. जिसमे खरीफ के अंतर्गत 180.25 मैट्रिक टन एवं रबी में 355.90 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है.

Kisan Panjikaran 2022-23

कृषि तथा उससे संबंद्ध क्षेत्रों को आगे बढ़ाने एवं किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए किसानों को फसली ऋण भी मुहैया कराया जाता है. वर्ष 2016-17 में 93212.60 करोड़ फसली ऋण वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 73271.74 रूपए का ऋण वितरित किया गया जिसमे खरीफ में 30051.07 करोड़ रूपए एवं रबी में 43220.67 करोड़ रूपए का फसली ऋण वितरित किया गया है. किसानों को सस्ती दरों पर ऋण मुहैया कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गयी.

UP Kisan Panjikaran - upagriculture.com81

Key Highlights of UP Kisan Registration Online

लेख यूपी किसान पंजीकरण ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग कृषि विभाग उत्तर प्रदेश
उद्देश्य किसानों को कृषि योजनाओं का सीधे लाभ प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के किसान
ऑफिसियल वेबसाइट upagriculture.com81

​उत्तर प्रदेश कृषि योजनाओ के लाभ हेतु पंजीकरण पोर्टल लिस्ट

1शुगर केन प्लांटर / कटर23सेमी आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर
2स्प्रिंग लोडेड 9 टाइन कल्टीवेटर248 रो सेल्फ प्रोपेल्ड राइस ट्रांस प्लांटर
36 लेवलर255 टाइन कल्टीवेटर
47 टाइन रिजिड कल्टीवेटर26शाबाश प्लाऊ (6)
5ट्रैलिंग हैरो (10 डिस्क हैवी टाइप)27पैडी थ्रेसर
6रिजर (3 फरो)28ऊसाई पंखा
7पावर थ्रेसर (4पहिया)29ब्रास नैपसेक स्प्रेयर
8पावर विनोइंग और डिस्क हैरो 12 डिस्क माउंटेड30ट्री गार्ड
9रीपर बाइंडर31अष्टाकार हैंड मेज शेलर
10मैज थ्रेसर32ग्राउंड नट डिकोरटीकेटर
11पैडी रीपर33स्ट्रारीपर
12राइस ट्रांस प्लांटर34स्ट्राचोपर
13हैरो (6 डिस्क)35रोटावेटर
143 टाइन काल्टीवेटर36रोटरी सीडर
15हैरो 8 डिस्क टी.टी.37लैन्डलेजर लेवलर
16पावर स्प्रैयर38हे रैक
17जीरो टिलेज सीड कम फर्टी ड्रिल39हैप्पी सीडर
18बंड फार्मर (ब्लेड टाइप)40रिवर्सेबुल प्लाऊ
19सूरजमुखी पावर थ्रेसर41बेलर
20पैडी पडलर ट्रैक्टर माउंटेड वर्टीकल कंवेयर रीपर42न्यूमेटिक प्लान्टर
21आटोमेटिक पोटेटो प्लांटर43ड्रम सीडर
22मल्टीक्राप थ्रेसर

यूपी किसान पोर्टल द्वारा दी जाने वाली सेवाएँ (UP Farmer Portal)

  • किसान पंजीकरण
  • पंजीकरण रिपोर्ट
  • पंजीकरण ग्राफ
  • किसान सहायता
  • सुझाव एवं शिकायतें
  • कृषकों हेतु सुविधाएँ एवं अनुदान
  • लाभ वितरण हेतु चयनित कृषक
  • अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जानें
  • लाभार्थियों की सूची
  • सफलता की कहानी’
  • सुखा राहत प्रगति
  • पंजीकरण की प्रगति
  • कहाँ, किसको क्या लाभ मिला
  • वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ
  • महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ वितरण
  • किसानों के लिए ताजा updates
  • अन्य सूचनाएं.

पारदर्शी किसान सेवा योजना किसान पंजीकरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कृषकों हेतु सुविधाये एवं अनुदान

  • संकर धान पर 130 रूपये प्रति किलो तक तथा संकर मक्का व संकर ज्वार पर 100 रूपये प्रति किलो तक अनुदान ।
  • सामान्यधान एवं गेहूं बीज की चयनित प्रजातियों पर 2 रूपये से 14 रूपये प्रति किलो तक अनुदान। दलहनी बीजों पर 40 से 45 रूपयेप्रति किलो व तिलहनी बीजों पर 33 से 40 रूपये प्रति किलो अनुदान ।
  • तिल के बीज पर बुन्देलखण्ड के किसानों को 90 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान |
  • 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 70 प्रतिशत तथा 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत अनुदान |
  • कृषि यंत्रों पर 20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान|
  • कस्टम हायरिंग सेन्टर पर 40 प्रतिशत तथा फार्म मशीनरी बैंक पर 80 प्रतिशत अनुदान ।
  • स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत तक अनुदान।
  • कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान।
  • बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान।
  • जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत अनुदान।
  • जिप्सम पर 75 प्रतिशत अनुदान।
  • माइक्रो न्यूट्रियन्ट पर 50 प्रतिशत अनुदान।
  • बेरोजगार कृषि स्नातको के लिए एग्री जंक्शन योजना।
  • किसानों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रदेश के अन्दर तथा बाहरप्रशिक्षणएंव भ्रमण की योजना।

UP Farmer Registration Documents (आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता)

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक किसान होना चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना चाहिए या फिर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस होना चाहिए.
  • बैंक खाता का details जैसे खाता नंबर, ifsc code etc.
  • जमीन का विवरण
  • जमीन के दस्तावेज या एलपी रशीद

UP Kisan Panjikaran Online 2022 @ upagriculture.com

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कृषि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. यूपी किसान रजिस्ट्रेशन हेतु आपको उत्तर प्रदेश राज्य के ऑफिसियल कृषि पोर्टल upagriculture.com पर जाना होगा. पंजीकरण के बाद आप केंद्र एवं राज्य सरकार संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हो.

UP Agriculture Registration Page Apply Online Procedure

dbt agriculture uttar pradesh
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “पंजीकरण करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
upagriculture
  • इस पेज में आपको कई ऑप्शन एवं लिंक दिखाई देगी, आपको “ऑनलाइन आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचनाएं सही-सही दर्ज करें.
  • सारा विवरण दर्ज करने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा.

कृषि विभाग की योजनाओं हेतु

उद्यान विभाग की योजनाओं हेतु

गन्ना विभाग की योजनाओं हेतु

UP Farmer Registration Form PDF Download

up gehu kharid registration format rabi crops

UP Kisan Registration Application Form PDFClick Here

UP Agriculture Login 2022 – पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको यूपी एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा.
up agriculture Login
  • इस पेज में आपको यूजर नेम, एवं पासवर्ड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे.

UP Kisan Agriculture Status Check 2022 | यूपी किसान पंजीकरण की स्तिथि कैसे चेक करें?

  • सर्वप्रथम आपको UP Agriculture की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “पंजीकरण की रिपोर्ट” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up agriculture Application Status
  • इस पेज में आपको जनपद, ब्लॉक, किसान आई डी, मोबाइल नंबर, एवं खाता संख्या दर्ज करके “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद यूपी किसान रजिस्ट्रेशन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

यह भी पढ़ें:

UP Bhulekh Naksha, Khasra, Khatoni, Land Records

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2021-22 eproc.up.gov.in Gehu Registration UP step by step

अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up agriculture DBT Tracking system
  • इस पेज में उम्मीदवार को जनपद, ब्लाक, एवं किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना हैं.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण संख्या जानने की प्रक्रिया?

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “किसान सहायता” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up kisan registration know registration number
  • इस पेज में आपको “अपना पंजीकरण नंबर जाने” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं “खोजें” के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप किसान रजिस्ट्रेशन नंबर जान पाएंगे.

Important Links

लाभ वितरण हेतु चयनित कृषकों की सूची देखने की प्रक्रिया

up agriculture
  • इस पेज में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: सामान्य बीज, संकर बीज, कृषि रक्षा उपकरण, कृषि रक्षा रसायन, कृषि यन्त्र, अन्य एवं भूमि उपचार आदि में से किसी ऑप्शन का चयन करना होगा.
  • उसके बाद वर्ष एवं कृषि रक्षा उपकरण का चयन करना होगा.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

UP Kisan Complain Register Process – शिकायत एवं सुझाव दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है या आप कोई सुझाव देना चाहते है, तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

complaint register
  • इस पेज में आपको शिकायत, सुझाव, तकनीकी समस्याएं में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करना होगा.
  • उसके बाद नाम, पता, जनपद, विकासखंड, शिकायत, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी.

UP Agriculture Status – लाभार्थियों की सूची चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लाभार्थियों की सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.

Uttar Pradesh Farmer Beneficiary List 2022 PDF Download

UP Agriculture Status
  • इस पेज में आपको कृषि विभाग की योजनाओं हेतु, सोलर की योजनाओं हेतु, उद्यान विभाग की योजनाओं हेतु, अन्य विभाग की योजनाओं हेतु में से अपनी आवश्यकतानुसार वर्ष, मौसम, एवं वितरण का चयन करके “सूची देखें” के बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ वितरण

UP DBT Agriculture District wise List 2021-22

No.Name of District
1Balrampur – बलरामपुर
2Aligarh – अलीगढ
3PrayagRaj – प्रयागराज
4Ambedkar Nagar – आंबेडकर नगर
5Amroha – अमरोहा
6Banda District – बाँदा जिला
7Azamgarh – आजमगढ़
8Badaun – बदौन
9Bahraich – बहरैच
10Ballia – बलिया
11Basti – बस्ती
12Auraiya – औरैया
13Barabanki – बाराबंकी
14Bareilly – बरेल्ली
15Agra – आगरा
16Bijnor –बिजनोर
17Hathras – हाथरस
18Chandauli(Varanasi Dehat) – चंदौली
19Chitrakoot –चित्रकोट
20Deoria – डोरिया
21Etah – एताह
22Etawah – इतावाह
23Faizabad – फैजाबाद
24Farrukhabad – फर्रुखाबाद
25Jaunpur District – जौनपुर जिला
26Firozabad – फिरोजाबाद
27Hamirpur – हमीरपुर
28Ghaziabad – गजियाबाद
29Ghazipur – गाजीपुर
30Gonda – गोंडा
31Gorakhpur – गोरखपुर
32Gautam Buddha Nagar – गौतम बुद्ध नगर
33Hapur District – हपुर
34Hardoi – हरदोई
35Bulandshahr – बुलंदशहर
36Fatehpur – फतेहपुर
37Jhansi – झाँसी
38Kannauj –कन्नौज
39Kanpur Dehat – कानपूर देहात
40Kanpur Nagar – कानपूर नगर
41Kasganj – कासगंज
42Kaushambi – कौशाम्बी
43Kushinagar – कुशीनगर
44Lakhimpur Kheri – लक्ष्मीपुर खेरी
45Lalitpur – ललितपुर
46Lucknow – लखनऊ
47Maharajganj – महाराजगंज
48Mahoba – महोबा
49Mainpuri – मैनपुरी
50Mathura – मथुरा
51Mau – मौ
52Meerut – मेरठ
53Mirzapur – मिर्ज़ापुर
54Moradabad – मोरादाबाद
55Muzaffarnagar – मुज़फ्फरनगर
56Pilibhit – पीलीभीत
57Saharanpur – सहारनपुर
58Rae Bareli – राए बरेली
59Rampur – रामपुर
60Pratapgarh – प्रतापगढ़
61Sant Kabir Nagar – संत कबीर नगर
62Sant Ravidas Nagar – संत रविदास नगर
63Sitapur – सीतापुर
64Shahjahanpur – शाहजहांपुर
65Shamli – शामली
66Shravasti – श्रावस्ती
67Siddharthnagar – सिद्धार्थ नगर
68Sambhal – संभाल
69Sonbhadra – सोनभद्र
70Sultanpur – सुल्तानपुर
71Unnao – उन्नाव
72Varanasi (Kashi) – वाराणसी
73Bagpat – बागपत
74Amethi – अमेठी
75Allahabad – अल्लाहाबाद

Uttar Pradesh Agriculture Helpline Number

UP Kisan Helpline Number: 1967
Contact number: 1800 1800 150
Official Website: https://upagriculture.com81

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Leave a Comment

%d bloggers like this: