Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Apply Online Fino Payments Bank CSP, फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने

Fino Payment Bank CSP खोलकर आप हर महीने 15000 रूपए सेकर 20000 रूपए तक कमा सकते हैं. आज इस लेख में हम आपको फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट (BC) कैसे बने ? तथा बैंक एजेंट बनने के लिए कौन-कौन से पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा तथा साथ ही Fino Payments Bank के अंतर्गत नागरिकों को कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे निवेदन है की लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

Fino Payment Bank CSP क्या है ?

फिनो पेमेंट बैंक 410 शाखाओं एवं एक दिन में 25000 बैंकिंग बिंदुओं के साथ लाइव होने वाला पहला भुगतान बैंक है. Fino Payment Bank CSP सभी प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है. फिनो पेमेंट्स बैंकिंग मित्र बनकर आप ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.

Fino Payments Bank CSP के माध्यम से आप ग्राहकों के खाते खोल सकते हो, पैसे निकाल सकते हो, पैसे जमा कर सकते हो, बिल पेमेंट, बीमा भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, आदि कई प्रकार की सेवाएं प्रदान कर सकते हो. Fino Payment Bank का बैंकिंग एजेंट (BC) बनने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं एवं आपके पास जरुरी उपकरण जैसे कंप्यूटर या लैपटॉप, फिंगरप्रिंट डिवाइस, मोबाइल फ़ोन, प्रिंटर आदि होने चाहिए.

fino payments Bank CSP

Fino Payment Bank CSP Overview

सेवा का नाम फिनो पेमेंट्स बैंक सीएसपी
सेवा प्रदाता फिनो पेमेंट्स बैंक
उद्देश्य नागरिकों को वित्त सम्बंधित सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.finobank.com/

Fino Payment Bank CSP का उद्देश्य

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंकिंग सम्बन्धी सेवाओं जैसे खाता खोलना, पैसे जमा करना, पैसे निकालना, बिजली बिल का भुगतान, बीमा भुगतान, ऑनलाइन रिचार्ज आदि सुविधाओं को आसानी से प्रदान करना है. Fino Payment Bank BC बनकर उम्मीदवार देश के नागरिकों को इन सुविधाओं को प्रदान करके हर महीने अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इस प्रकार यह रोजगार का अवसर भी प्रदान करता है.

Fino Payment Bank CSP के फायदे

  • फिनो बैंक मित्र बनकर आपके द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं के बदले आपको निच्छित रूप से कमीशन मिलता है.
  • प्रत्येक लेनदेन पर आकर्षक कमीशन
  • एकल खाता निपटान: एक ही खाते में सभी बैंकिंग लेनदेन और बस्तियों का लाभ
  • ऊंचा स्थिति: बैंकर होने का सम्मान कमाएं

Fino Payment Bank CSP Commission

Input For VolumeParticular3K Model30K Model50k Model
Account OpenSaving Account101010
Account OpenCurrent Account202020
Account OpenSaving Account354040
Account OpenCurrent Account556060
TransactionCash Deposit0.1% Max 150.1% Max150.1%Max 15
TransactionCash Withdrawl0.1%Max 150.1%Max 150.1%Max 15
TransactionFund Transfer555
TransactionMATM0.20%0.30%0.35%
TransactionAEPS0.18%0.35%0.35%

Fino Payment Bank CSP Service List

  • पैसे हस्तांतरण (Money Transfer)
  • खाता खोलना (Account Opening)
  • पैसे निकालना (Cash Withdrawal)
  • मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)
  • बैलेंस की जानकारी (Balance Enquiry)
  • पैसे जमा करना (Cash Deposit)
  • अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
  • चालू और बचत खाता खोलना
  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS)
  • (POS) मशीन सुविधा Cash at Point of Sale 
  • बिल भुगतान
  • डीटीएच / मोबाइल रिचार्ज
  • नकद प्रबंधन सेवाएं (एकाधिक ग्राहक)
  • Travel बुकिंग सुविधा (हवाई यातायात / रेल / होटल)

Fino Payment Bank CSP Online Apply Eligibility Criteria

  • फिनो बैंकिंग मित्र बनने के लिए आप की उम्र 18 साल या इससे अधिक की होनी चाहिए
  • फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट बनने के लिए आपके पास आप की दुकान होनी चाहिए .
  • आपके पास एक लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए
  • आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए

Required Document for Fino Payment Bank CSP

  • व्यक्तिगत पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मूल निवास प्रमाण पत्र)
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

How To Apply Fino Payment Bank CSP Online

इच्छुक एवं पत्र उम्मीदवार जो Fino Payment Merchant हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट
    पर जाना होगा.
fino bank merchant register
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Merchant” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको “Register” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
fino payment bank merchant Register
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, दुकान का नाम, दुकान का पता, शहर का नाम आदि दर्ज करके “Apply Online” के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी.
  • इसके बाद Fino Payment Bank आपसे संपर्क करेगा इसमें एक दिन या एक हफ्ते का समय भी लग सकता है.
  • उसके बाद आपका व्यक्तिगत साक्षात्कार करने के बाद आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने की अनुमति दी जायेगी.

Contact Information

Important Links

Saving Accounts

Current Account

Cards

Insurance

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: