Assam MGNREGA Job Card 2020– असम की सरकार द्वारा महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट के तहत नरेगा जॉब सूचि जारी कर दी है। यदि आप असम के निवासी है और आपने भी आवेदन किया है तो आप इस समय सही वेबसाइट पर मौजूद है। आपको निचे बताया जायेगा की असम जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखते है और कैसे नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करते है। हमारे साथ बनें रहें और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
Table of Contents
Assam MGNREGA Job Card List Download mgnrega.nic.in
असम नरेगा जॉब कार्ड, हर साल ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) द्वारा उन गरीबो के लिए तैयार किया जाता है जो गरीब रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है। उन्हें इस कार्ड के माध्यम से रोजगार दिया जाता है ताकि वह अपने परिवार की जीविका चला सकें।
हर साल केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में कुछ नए जोड़े व हटाए जाते है। हाल ही में सरकार ने 2020-2021 की job card list assam 2020 जारी की है। यदि आप इस सूचि में अपना नाम देखना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
Check Assam MGNREGA Job Card Status 2020 Step by Step Online
यदि आप असम राज्य से सम्बन्ध रखते हो तो आपको अपना राज्य का चुनाव कर सम्बंधित जिले, तहसील, एवं गाँव को चुनकर mgnrega assam status और list देख सकते हो|
- सबसे पहले आपको असम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी लिंक आपको नीचे दी गई है।
- अब आपके सामने निचे दी गई छवि की तरह पेज खुलेगा।
- दी गई छवि में के अनुसार आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करे।
- अब आपको “आगे बढ़े” या (Proceed) विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने आपके क्षेत्र नरेगा जॉब कार्ड सूचि (NREGA job cards)ओपन हो जाएगी।
- इसमें आपको अपना नाम का चुनाव करना है और अपने नाम के आगे दी गई जॉब संख्या पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड खुल जयेगा।
- इसे आपको अपने पास सुरक्षित रखें और प्रिंट प्राप्त करवा लें।
ध्यान रहे की यह कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और न ही किसी भी मंत्रालय से लेना देना है। यहाँ आपको सरकार की जरुरी अपडेट के बारे में जानकारी देते है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके देख सकते है।