Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

All Time Best 5 Crime Web Series This Month To Watch: ये टॉप 5 क्राइम ड्रामा वेब सीरीज सस्पेंस से भरपूर है जो आपकी नींद उड़ा देंगी

All Time Best 5 Crime Web Series This Month: वर्तमान समय में मूवीज से ज्यादा वेब सीरीज देखने का काफी ज्यादा शौक हो गया है क्योंकि वेब सीरीज के अन्दर आपको काफी दिलचस्प, सस्पेंस, मनोरंजन और ज्यादा डिटेल में स्टोरी मिलती है जो हमको देखने के लिए उत्सुक बना देती है.

यदि आप क्राइम ड्रामा जैसी वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो आज हम आपको ऐसी ही 5 बेस्ट क्राइम वेब सीरीज लिस्ट के बारे में बताने जा देने जा रहे हैं जिनकी लाजबाव स्टोरी, सस्पेंस और चौका देने वाले ट्विस्ट आपको स्क्रीन से दूर नहीं जाने देंगे.

All Time Best 5 Crime Web Series This Month

देश में वेब सीरीज ने आज फिल्मों और टीवी सिरिएल से भी ज्यादा लोगो के मन में जगह बना चुकी है. कुछ Web Series तो काफी मशहूर हो चुकी हैं क्योंकि फिल्मों के अन्दर ज्यादातर एक ही तरह की कहानी देखने को मिलती है लेकिन वेब सीरीज के अन्दर ज्यादा डिटेल में रोमांचक कहानियां लोगों के दिलों को छू जाती है. हिंदी वेब सीरीज में भी लोगो की पहली पसंद क्राइम वेब सीरीज ड्रामा हैं.

फिल्मों की तुलना मैं वेब सीरीज के अन्दर 8-10 एपिसोड्स होते हैं जो 20-45 मिनट के होते हैं. कई बार script की डिमांड पर दो से तीन सीजन में भी बनाये जाते हैं. इनमे से कुछ Web Series की स्टोरी लाइन इतनी अच्छी होती है कि जब तक वो पूरा न देख लें उन्हें मजा नहीं आता है.

ज्यादातर वेब सीरीज एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी, क्राइम स्टोरी पर बेस्ड होती है. इनमें से क्राइम वेब सीरीज बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इसमें मिलने वाली कहानी आम जनता को सस्पेंस में डाल देती है हम आपको नीचे ऐसी ही पांच बेहतरीन क्राइम वेब सीरीज के बारे में बताया है.

1.Sacred Games (NETFLIX)

सेक्रेड गेम्स एक बहुत ही ज्यादा पोपुलर क्राइम वेब सीरीज है जिसमे हमें सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन एक्टर देखने को मिलते हैं. इस वेब सिरीज की कहानी की बात करें तो हमें इसमें एक पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह और एक मशहूर गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की कहानी है जो एक दुसरे को टक्कर देते हुए दिखाए गये हैं ये क्राइम वेब सीरीज राजनिति, अपराध, धर्म और इतिहास के अँधेरे को बहुत ही रोमांचक रूप से पेश करती है.

Sacred Games Netflix
Sacred Games Netflix

2.Farzi (Prime)

फर्जी बहुत ही ज्यादा फैमस हिंदी क्राइम वेब सीरीज है इसका निर्माण और निरदर्शन राज और डीके द्वारा किया गया है. इसमें हमें शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे शानदार कलाकार मुख्य किरदार के रूप में लिए गये हैं. ये सीरीज एक निराश कलाकार के ऊपर है जो नकली पैसा बनाने का फैसला लेता है ये क्राइम और थ्रिलर वेब सीरीज में टॉप 5 के अन्दर आती है.

Farzi Prime
Farzi Prime

3.Delhi Crime (NETFLIX)

डेल्ही क्राइम वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज है जिसमें हमें साल 2012 दिल्ली में हुए निर्भया हत्या काण्ड की कहानी देखने को मिलती है इस शो को रिची मेहता और तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया गया है इसमें हमें राजेश तैलंग, शेफाली शाह, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है इसके अन्दर हमें वास्तविक जीवन के अपराध और दिल्ली पुलिस की जांच के छोटे से छोटे विवरण को दिखाया गया है साथ ही इस शो ने सर्वश्रेठ ड्रामा सीरीज के लिए एमी पुरष्कार भी जीता है.

Delhi Crime (NETFLIX)
Delhi Crime (NETFLIX)

4.Asur (VOOT & JIOCINEMA)

असुर ये शो पौराणिक कथाओं और चौका देने वाले ट्विस्ट का मिश्रण देने वाली एक शानदार क्राइम वेब सीरीज है इसके अन्दर हमें अरशद वारसी, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा, धनंजय राजपूत जैसे जबरदस्त कलाकार हैं इसमें हमें एक फोरेंसिक टीम की कहानी बताई गयी है जो एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए तैयार हैं जो यह दावा करता है की वह कलयुग के असुर काली का पुनर्जन्म है. इस शो ने रिलीज़ होते ही बहुत ज्यादा नाम बना लिया जिसके कारण इसका दूसरा सीजन भी बनाया गया.

ASUR JIOCINEMA
ASUR JIOCINEMA

5.Scam 1992: The Harshad Mehta Story (VOOT)

स्केम 1992 एक सच्ची घटना पर आधारित शो है ये शो हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है जो पटकथा, अभिनय और संवाद से जुड़ा हुआ है. इसमें हमें 1992 में हुए स्टॉक मार्केट घोटाले में दोषी स्टॉकब्रेकर हर्षद मेहता के बारे में बताया गया है जिसमे उसने 90 कंपनियों के 2.2 मिलियन का घोटाला किया था इसमें मुख्य कलाकार के रूप मैं प्रतीक गांधी को लिया गया है इस शो ने बहुत ही जल्दी ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना नाम बना लिया.

scam 1992
scam 1992

ये धमाकेदार 5 Crime वेब सीरीज बहुत ही ज्यादा दिलचस्प और मजेदार हैं जिन्हें देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जायेगी.

🔥🔥 Join Our Social Media Groups 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Now
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 HomepageClick Here

Shailja is a writer, blogger & a content curator by profession. She is a news writer in many news portals online & offline both. She loves writing, She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way to convey your thoughts to lots of people at one time. Along with all these she is also pursuing the full-time job of motherhood. You can reach her on [email protected]

Leave a Comment

%d bloggers like this: