भोजपुरी सिनेमा में निधि झा और यश कुमार की जोड़ी काफी चर्चाओं में रहती है. इन दोनों के रोमांटिक वीडियो सोंग सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है.
अब दोनों ने एक फिल्म में एक रोमांटिक सोंग किया है जिसमे निधि झा यश कुमार संग रोमांस करती नजर आ रही है. ये गाना इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आइये जानते है रोमांटिक निधि झा व यश कुमार के विडियो song के बारे में.
Bhojpuri Actress Nidhi Jha Viral Video
भोजपुरी एक्टर यश कुमार और निधि झा की फिल्म ‘शंकर’ अभी रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चाओं में है. इस फिल्म के गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
अब इस फिल्म का नया गाना ‘काम भर काम हो गईल‘ रिलीज हो चूका है जिसने रिलीज होते ही लोगो के बीच धमाल मचा दिया है. यह गाना इन्टरनेट पर इतना छा गया है कि हर कोई इस गाने को बार बार सुन रहा है.
इस गाने के बोल इतने दमदार है कि लोग इसे बिना सुने रह ही नही पा रहे है. लोगों की तरफ से गाने को बहुत प्यार दिया जा रहा है.
यूट्यूब पर ‘काम भर काम हो गईल’ गाना वायरल हो रहा है जिसमे यश कुमार और निधि झा का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. रिलीज होते ही इस भोजपुरी सोंग ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है.
ये भी देखें: Aamrapali Dubey Viral Video: निरहुआ संग आम्रपाली ने की सारी हदें पार, साडी उतार के पलंग तोड़ Song हुआ Release
बंद कमरे में निधि झा और यश कुमार का रोमांस
आपको इस गाने में दोनों कलाकारों द्वारा रोमांस देखने को मिलेगा. दोनों ने इस सोंग में अपनी कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसमें निधि झा ने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है जो कि यश कुमार के साथ जबरदस्त रोमांस करती नजर आ रही है. इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर दमदार लग रही है.
‘काम भर काम हो गईल’ गाने को भोजपुरी के मशहूर सिंगर ओम झा और नीतू श्री ने गाया है. इस गाने के बोल अजित मंडल ने दिए है जो कि लोगों को दीवाना कर रहे है.
दर्शकों द्वारा इस गाने को यूट्यूब पर बार बार सर्च किया जा रहा है जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंड पर है.
आपको बता दें कि ये जोड़ी अब पति पत्नी के रूप में नजर आ रही है. फ़िल्मी पर्दें की इस जोड़ी ने इसी महीने की 2 तारीख को शादी कर ली है. इन दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.